
जून का दूसरा वीक यानी सप्ताह चल रहा है। गर्मी का प्रकोप मई के लास्ट वीक से ही एकदम पुरे सबाब पर है। भयंकर उमस और गर्मी से से लोग त्राहिमाम करने लगे हैं। यूपी के कई शहरों में तापमान 43 डिग्री से ऊपर पहुंच रहा है। पूर्वांचल से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और सहारनपुर से लेकर बुंदेलखंड तक हर तरफ आसमान आग का गोला उगल रहा है और हीटवेव ने लोगों का जीना और घूमना फिरना मुहाल कर रखा है।
वहीं, मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले कुछ दिनों में इस भीषण गर्मी और उमस से लोगों को निजात मिलती दिखाई नहीं दे रही है।
ईस्ट ऑर वेस्ट गर्मी इज नॉट बेस्ट
ईस्टर्न यूपी के वाराणसी और आसपास के इलाकों में पिछले कई दिनों से झुलसाऊ गर्मी पड़ रही है। गर्मी और तेज धूप की यह स्थिति है कि सुबह साढ़े 9 बजे के बाद घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। चंदौली और आसपास के इलाकों में पिछले कई दिनों से अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच जा रहा है। मॉर्निंग से ही चेहरे को झुलसा देने वाली चिलचिलाती धूप ने लोगों को बेहाल कर रखा है।
जाटलैंड मेरठ का पारा 40 डिग्री से ऊपर जाने की संभावना
वेस्टर्न यूपी के मेरठ जिले का टेम्प्रेचर कई दिनों से लगातार 40 डिग्री के करीब बना हुआ है। हल फिलहाल गर्मी रहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है। नार्मल टेम्प्रेचर से ऊपर पहुंचते ही लू ने भी मौसम में एंट्री ले ली है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 72 घंटे तक मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में लू का प्रकोप जारी रहेगा और टेम्प्रेचर 40 डिग्री से ऊपर जाने की संभावना है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा है और लोग घरों से निकलने में बच रहे हैं। इस स्थिति में बिजली कई इलाकों में लगातार ट्रिप कर रही है।
Published on:
10 Jun 2023 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
