19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीफ जस्टिस ने किया गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन,सीएम संग कई मुद्दाें पर की चर्चा

उच्च न्यायालय इलाहाबाद के मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे।यहां उन्होंने बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट सभागार में अपने सम्मान में आयोजित स्वागत समारोह में हिस्सा लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
hc_judge.jpg

उच्च न्यायालय इलाहाबाद के मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल गुरुवार को गोरखपुर पहुंचे।यहां उन्होंने बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट सभागार में अपने सम्मान में आयोजित स्वागत समारोह में हिस्सा लिया। तत्पश्चात चीफ जस्टिस ने गोरखनाथ मंदिर पहुंच गुरु गोरक्षनाथ का आशीर्वाद लिया। इस दौरान सीएम योगी ने उनका स्वागत किया एंव गोरखनाथ मंदिर का भ्रमण कराया। चीफ जस्टिस ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर सीएम संग चर्चा की।

मुख्य न्यायमूर्ति गुरुवार को बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट सभागार में अपने सम्मान में आयोजित स्वागत समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि गोरखपुर बार का बहुत पुराना इतिहास रहा है और यहां के अधिवक्ता बड़े ही सम्मानित पदों पर गए हैं। बार एसोसिएशन ने अपनी वेबसाइट लांच की है, जो एक अच्छा कार्य है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है, यहां लंबित मुकदमों की संख्या भी अधिक है। बार एवं बेंच के सहयोग से मुकदमों का निस्तारण त्वरित गति से हो, जिससे आम जनमानस में न्याय के प्रति विश्वास और मजबूत हो सके। टेक्नोलॉजी से आज समस्याओं के समाधान में सहूलियत हो रही है।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन ने मुख्य न्यायमूर्ति को बार की समस्याओं के संबंध में ज्ञापन दिया।कार्यक्रम में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा, रजिस्ट्रार जनरल आशीष गर्ग व अन्य उपस्थित रहे।

मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल का काफिला सायं करीब 5 बजे गोरखनाथ मंदिर पहुंचा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पोर्टिको में पहुंचने पर मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल का पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने गुरु गोरखनाथ का दर्शन-पूजन किया। वेदपाठी बालकों, मंदिर के पुजारियों एवं पुरोहितों ने विधि विधान से दर्शन एवं पूजन कराया। अखण्ड ज्योति के भी मुख्य न्यायाधीश ने दर्शन किए। उसके बाद गोरक्षपीठाधीश्वर कक्ष में मुख्यमंत्री साथ उन्होंने विभिन्न विषयों पर चर्चा की।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग