
मंगलवार की सुबह गोरखपुर के कालेसर-जंगल कौड़िया फोरलेन बाइपास पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में दो मौसेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा कुशहरा के पास सुबह करीब 8:30 बजे हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है।मृतकों की पहचान रामगढ़ताल के गेहुआ सागर में रहने वाले अरबाज खान और चिलुआताल के भिटनी गांव में रहने वाले साहिल खान पुत्र इलियास खान के रूप में हुई और सुबह बाइक से सहजनवां जाने के लिए निकले थे।
दुर्घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक सवार हाइवे क्रॉस कर रहे थे तभी आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर (UP51AT4442) ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई, दुर्घटनास्थल पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही चिलुआताल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर को अपने कब्जे में ले लिया। जेब में मिले कागजात से पहचान कर स्वजन को सूचना दी। परिजनों को मनहूस खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। SP नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
25 Mar 2025 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
