25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gorakhpur News : पत्नी के बुलाने पर गया था ससुराल….सुबह खून से लथपथ मिला खेत में

सुरेश की पत्नी का धर्मराज से काफी दिनों से प्रेम संबंध चल रहा था। रिश्तेदार होने की वजह से उसका सुरेश के घर आना-जाना लगा रहता था। धर्मराज को हिरासत में लेकर पूछताछ हुई तो घटना का पर्दाफाश हुआ। इसमें रेशमा के भाईयों का कोई हाथ नहीं है। वह अपने रिश्तेदार अमर के साथ घटना को अंजाम दिया था।

2 min read
Google source verification
Gorakhpur News

Gorakhpur News : पत्नी के बुलाने पर गया था ससुराल....सुबह खून से लथपथ मिला खेत में

GorakhpurNews : जिले में प्रेम संबंध में बाधक बन रहे पति का सिर पत्नी और उसके प्रेमी ने कूंच कर बेहोशी की हालत में फेंक दिए। ग्रामीणों ने जब खेत में घायल पड़े युवक को देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराकर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की और इस घटना में शामिल पत्नी, प्रेमी और दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


पत्नी के बुलाने पर गया था ससुराल

पिपराइच क्षेत्र के रहने वाले सुरेश निषाद की शादी दस वर्ष पहले गुलरिहा क्षेत्र की रहने वाली रेशमा से हुआ था। इसके तीन बच्चे भी हैं। सुरेश के पिता ने पुलिस को बताया है कि बहू का उसके भाई के साले धर्मराज से प्रेम संबंध था। दोनो आए दिन उनके बेटे को धमकी देते थे। 12 अगस्त को बहू का भाई विदा कराकर मायके सरैया लेकर गया। 14 अगस्त को पत्नी और भाई के बुलाने उनका बेटा सुरेश ससुराल गया। जहां उसकी पत्नी, प्रेमी मिलकर बेटे का सिर ईंट से कूच दिये। बेहोश होने पर उसे सरैया से लाकर पिपराइच के मुड़िला गांव में फेंक कर चले गये।15 अगस्त को ग्रामीणों की सूचना पर पिपराइच क्षेत्र के रहने वाले सुरेश निषाद को खेत से बरामद किया गया, सूचना पर युवक के परिजन उसे BRD मेडिकल कालेज में उसे भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

युवक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज

सुरेश के पिता राजेन्द्र निषाद की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी रेशमा, उसके दोनों भाई और एक भाई के साले धर्मराज के विरुद्ध केस दर्ज किया। यद्यपि पुलिस की जांच में घटना में भाईयों का नाम नहीं आने पर उन्हें छोड़ दिया गया है। धर्मराज ने अपने दोस्त उस्मान के साथ मिलकर घटना को अंजमा दिया था। इसमें से रेशमा, धर्मराज और उस्मान को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए जेल भेज दिया है।

युवक को शराब पिलाकर घटना को दिए अंजाम

थाना प्रभारी पिपराइच नितिन रघुनाथ श्रीवास्तव ने बताया कि जांच में पता चला कि सुरेश की पत्नी का धर्मराज से काफी दिनों से प्रेम संबंध चल रहा था। रिश्तेदार होने की वजह से उसका सुरेश के घर आना-जाना लगा रहता था। धर्मराज को हिरासत में लेकर पूछताछ हुई तो घटना का पर्दाफाश हुआ। इसमें रेशमा के भाईयों का कोई हाथ नहीं है। वह अपने रिश्तेदार अमर के साथ घटना को अंजाम दिया था। अमर बाइक से सुरेश को उसके घर से ले गया और शराब पिलाकर घटना को अंजाम दिया।

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग