12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर नीट की परीक्षा देने जा रहे तो कर लें यह काम नहीं तो वंचित रह जाएंगे परीक्षा से

एमबीबीएस व बीडीएस कोर्स में दाखिला के लिए छह मई को है प्रवेश परीक्षा

2 min read
Google source verification
CG News

गोरखपुर। डाॅक्टरी की पढ़ाई करने के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा नीट में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की खातिर नियमावलि जारी कर दी गई है। सीबीएसई ने डे्रस कोड आदि जारी कर इसका कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया है। अगर नीट की परीक्षा में शामिल होना है तो आप बटन वाले कपड़े पहन कर परीक्षा देने नहीं आएं। यही नहीं जूते पहनकर आने की साफ तौर पर मनाही है। महिला अभ्यर्थी/लड़कियां बालो को बांधने के लिए क्लिप या क्लचर का प्रयोग नहीं करेंगी।
मेडिकल काॅलेजों में प्रवेश के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट नीट के माध्यम से प्रवेश लेती है। इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही मेडिकल काॅलजों में प्रवेश मिलता है। लेकिन पिछले मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं में पेपर आउट/नकल आदि को देखते हुए काफी कड़ाई की गई है। आमतौर पर पहले देखने को मिलता रहा है कि तरह-तरह की इलेक्ट्रनिक डिवाइस से नकल कराने का तरीका खोज निकाला गया है। इससे निजात पाने के लिए सख्ती की जा रही है।
इस बार होने वाले प्रवेश परीक्षा के लिए पहले ही परीक्षार्थियों के लिए एक गाइडलाइन तय कर दी गई है। परीक्षा कराने वाली संस्था सीबीएसई ने जारी निर्देशों में कहा है कि कोई भी परीक्षार्थी बटन वाले कपड़े पहन परीक्षा देने नहीं आएगा। लड़कियां बालों को बांधने के लिए क्लिप या क्लंचर का इस्तेमाल नहीं करेंगी। जूते पहन कर कोई नहीं आएगा। किसी प्रकार के गहने भी शरीर पर धारण कोई अभ्यर्थी नहीं कर जाएगा। अगर कोेई अभ्यर्थी धार्मिक वस्त्र पहन कर आता है यथा बुरखा, पगड़ी आदि तो उसे परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पूर्व पहुंचकर सूचना देना पड़ेगा। घड़ी पहनकर कोई नहीं आएगा। पानी की बाॅटल भी परीक्षार्थी अपने साथ नहीं ले आ सकेगा। यहां तक कि पेन भी ले आने की मनाही है।

पेन और पानी परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध कराया जाएगा

नीट में परीक्षार्थियों को पेपर साल्व करने के लिए पेन उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा के दौरान अगर प्यास लगती है तो परीक्षा कक्ष में ही उसे पानी भी उपलब्ध कराया जाएगा।

छह मई को है प्रवेश परीक्षा
एमबीबीएस व बीडीएस कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन छह मई को देशभर में किया गया है। गोरखपुर में 16 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया है। हर केंद्र पर इस बार मेटल डिटेक्टर और जैमर लगाए गए हैं।