5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर में बच्ची पर आसमान से गिरी मौत, चचेरे भाई-बहन घायल…बदहवास हुए परिजन

गोरखपुर में रविवार की सुबह सहजनवा क्षेत्र में एक बच्ची के घर में उस समय मातम पसर गया जब आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बच्ची की मौत हो गई। इस हादसे में दो अन्य बच्चे भी घायल हुए जिनकी स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है।

2 min read
Google source verification
Up news, lightening, gorakhpur, patrika news

फोटो सोर्स: पत्रिका, गोरखपुर में आकाशीय बिजली का कहर, बच्ची की मौत

गोरखपुर जिले के सहजनवा रविवार की भोर में तेज आंधी और बारिश आई। इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से आम बीनने गई बच्ची झुलस गई जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं उसके चचेरे भाई-बहन घायल हो गए। इलाज के बाद घायल बच्चों को घर भेज दिया गया है। मृत बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: आकाशीय बिजली का कहर, पति पत्नी और दो मासूम बेटियों की एक झटके में मौत

सुबह आई आंधी में गिरी बिजली, बच्ची की मौत

रविवार को सुबह आई तेज आंधी में बच्चे घरों से निकलकर बगीचे में आम बीनने दौड़ पड़े। सहजनवा थाना क्षेत्र के समधिया चौकी अंतर्गत भरपही गांव की दस वर्षीय खुशबू पुत्री फेकन प्रसाद, ज्योति पुत्री और अजय पुत्र सागर भुज भी बगीचे में जा रहे थे। अचानक बिजली गिरी, जिसकी चपेट में ये बच्चे आ गए। खुशबू गंभीर रूप से घायल हो गई। सभी बच्चों को ठर्रापार सीएचसी ले जाया गया। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में खुशबू को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अजय व ज्योति के परिजन उन्हें लेकर निजी अस्पताल चले गए थे। उन्हें इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

बच्ची के मौत के बाद घर में मातम, घायल बच्चों की हालत सामान्य

खुशबू की मौत के बाद परिजन दहाड़ मार मार रोने लगे, उसकी मां तो बदहवास हो चुकी थी। पड़ोस की महिलाएं और रिश्तेदार बराबर उसको चुप कराने में लगे रहे। अब परिजन खुद को कोस रहे हैं कि क्यों उसे बाहर निकलने दिए। बता दें कि खुशबू के एक भाई आकाश की बीमारी से पहले ही मौत हो गई थी, अब खुशबू का जाना उसके मां और बाप को झकझोर करके रख दिया है, रिश्तेदार किसी तरह खुशबू की मां को संभाले हैं। बिजली गिरने से दोनों घायल बच्चे अब स्वस्थ हैं।