गोरखपुर में एक बार फिर चेन स्नेचरों ने अपनी मौजूदगी दिखा दी। यहां बाइक से जा रहे दंपति पर अचानक से झपट्टा मारकर विवाहिता के गले से चेन छीन लिए और फरार हो गए।
गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए बाइक पर अपने पति के साथ जा रही नवविवाहिता का मंगलसूत्र छीनकर बदमाश फरार हो गए। अचानक झपट्टा पड़ने से बाइक अनियंत्रित हो गई, और दंपति नीचे गिरकर घायल हो गए।शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दिए। दंपत्ति किसी तरह घर पहुंचे और अगले दिन इलाज कराया। उसके बाद पुलिस को तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
जानकारी के मुताबिक मजनू चौकी क्षेत्र के बरियारपुर निवासी दिलीप मझवार अपनी पत्नी रजनी के साथ बाइक से निकले थे यहां से वे कालेसर-जंगल कौड़िया फोरलेन होते हुए अपने घर लौट रहे थे। बेला के पास जैसे ही वे सर्विस रोड पर आए, पीछे से पल्सर बाइक से आए बदमाशों ने झपट्टा मारकर गले से मंगलसूत्र छीनकर फरार हो गए। अचानक हुई इस घटना से बाइक सवार दंपति नियंत्रण खो दिए और दोनों गिरकर घायल हो गए।
बता दें कि इसी आठ जून को दंपति की शादी हुई थी, दोनो पहली बार घूमने निकले थे, रात्रि आठ बजे के करीब दोनों वारदात की जगह पहुंचे तभी अचानक झटका लगा और बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। पति और पत्नी दोनों चोटिल हो गए, पत्नी के पूरे चेहरे पर घाव हो गया। चेन लूटने के बाद बाइक सवार तेजी से निकल गए। रजनी ने बताया कि उनके गले में मंगलसूत्र के साथ ही दो लॉकेट और था। जोर के झटके से मंगलसूत्र व लॉकेट गले से खींच लिया गया। मैं नीचे गिर गई, जिससे काफी चोट लगी है। बाइक सवार आगे की ओर भाग गए। मेरे पति को भी चोट आयी है। एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक महिला का मंगलसूत्र छीनने का मामला सामने आया है। इस मामले में केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।