10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

औरैया में पुलिस और SWAT को मिली बड़ी सफलता, 96.87 किलो गांजा बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

औरैया में पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में गांजा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने 96.87 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

2 min read
Google source verification
auraiya news

PC: Auraiya Police 'X'

औरैया पुलिस की ओर से बरामद किए गए गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी जा रही है। यह कार्रवाई सदर कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के पास मिहौली ओवरब्रिज के पास की गई।

ट्रक में भारी मात्रा में मादक पदार्थ का था इनपुट

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि शनिवार देर रात स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस को एक ट्रक में भारी मात्रा में मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर घेराबंदी की और एक संदिग्ध डीसीएम ट्रक को रोकने की कोशिश की। ट्रक सवार तीनों युवक पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें: बस की खिड़की से बाहर झांक रहे बच्चे का सिर धड़ से कटा, मातम में बदल गईं शादी की खुशियां

आठ बोरियों में 96.870 किलो गांजा

जब ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें लदी आठ बोरियों में गांजा पाया गया। तौल करने पर गांजे की कुल मात्रा 96.870 किलो निकली। पकड़े गए तीनों तस्करों की पहचान आगरा निवासी वेद सिंह, धौलपुर (राजस्थान) के मिसपेंद्र और एक अन्य आरोपी शिवदत्त के रूप में हुई है।

उड़ीसा से लाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होती थी सप्लाई

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे उड़ीसा से गांजा लाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में इसकी आपूर्ति करते थे। वे ट्रांसपोर्ट की आड़ में यह गैरकानूनी कारोबार कर रहे थे। पुलिस के अनुसार सभी आरोपी लंबे समय से इस तस्करी से जुड़े हुए हैं और एक संगठित नेटवर्क के तहत काम कर रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े और लोगों की तलाश कर रही है। आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर आगे की छानबीन की जा रही है। एसपी औरैया ने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को और तेज किया जाएगा। आम लोगों से अपील की गई है कि वे मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।