7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस की खिड़की से बाहर झांक रहे बच्चे का सिर धड़ से कटा, मातम में बदल गईं शादी की खुशियां

हाथरस जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बस की खिड़की से बाहर झांक रहे बच्चे का सर धड़ से अलग हो गया। मासूम की दर्दनाक मौत ने शादी की खुशियों को गम में बदल दिया।

2 min read
Google source verification
hathras accident news

PC: AI

11साल के बच्चे का सिर बाहर झांकने के चलते डीसीएम की चपेट में आकर धड़ से अलग हो गया। हादसा तब हुआ जब बारात की बस रेलवे लाइन के पास से गुजर रही थी।

शादी की खुशियां मातम में बदली

मगदूम नगर के तबेला रोड निवासी आस मोहम्मद अपने परिवार के साथ रिश्तेदार की शादी में जा रहे थे। उनके भाई साबुद्दीन के बेटे साहिल और बाबू के बेटे दानिश की शादी हसायन क्षेत्र के गांव मेवली में तय थी। बारात में आस मोहम्मद का बेटा मोहम्मद अली भी शामिल था जो बस की खिड़की के पास बैठा हुआ था। जैसे ही बस कैलोरा चौराहा पार कर महौ रोड की ओर बढ़ी, वह निर्माणाधीन पुल के पास पहुंची। यहां जाम और अव्यवस्थित ट्रैफिक के बीच, डीसीएम बस के बराबर से गुजरने लगा।

यह भी पढ़ें: सीट विवाद में युवक की हत्या, ट्रेन में चलते रहे लात-घूंसे, वीडियो बनाते रहे लोग

डीसीएम से टकराकर कट गया मासूम का सिर

डीसीएम की चपेट में आने से खिड़की के पास बैठे अली का सिर धड़ से अलग हो गया। यह दृश्य देखकर बस में सवार बाराती सन्न रह गए। दूसरी ओर, कार से पीछे आ रहे उसके पिता ने जब यह मंजर देखा, तो वह बेसुध हो गए। पिता आस मोहम्मद बेटे के कटे सिर को देख छटपटाने लगे। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीसीएम और बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

सिर को देख बिलखते रहे पिता

पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पिता कभी बेटे के कटे सिर को देखता तो कभी उसके चेहरे से धूल साफ करता। लोग उसे ढांढस बंधाने और होश में लाने की कोशिश कर रहे थे।