11साल के बच्चे का सिर बाहर झांकने के चलते डीसीएम की चपेट में आकर धड़ से अलग हो गया। हादसा तब हुआ जब बारात की बस रेलवे लाइन के पास से गुजर रही थी।
मगदूम नगर के तबेला रोड निवासी आस मोहम्मद अपने परिवार के साथ रिश्तेदार की शादी में जा रहे थे। उनके भाई साबुद्दीन के बेटे साहिल और बाबू के बेटे दानिश की शादी हसायन क्षेत्र के गांव मेवली में तय थी। बारात में आस मोहम्मद का बेटा मोहम्मद अली भी शामिल था जो बस की खिड़की के पास बैठा हुआ था। जैसे ही बस कैलोरा चौराहा पार कर महौ रोड की ओर बढ़ी, वह निर्माणाधीन पुल के पास पहुंची। यहां जाम और अव्यवस्थित ट्रैफिक के बीच, डीसीएम बस के बराबर से गुजरने लगा।
डीसीएम की चपेट में आने से खिड़की के पास बैठे अली का सिर धड़ से अलग हो गया। यह दृश्य देखकर बस में सवार बाराती सन्न रह गए। दूसरी ओर, कार से पीछे आ रहे उसके पिता ने जब यह मंजर देखा, तो वह बेसुध हो गए। पिता आस मोहम्मद बेटे के कटे सिर को देख छटपटाने लगे। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डीसीएम और बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है।
पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पिता कभी बेटे के कटे सिर को देखता तो कभी उसके चेहरे से धूल साफ करता। लोग उसे ढांढस बंधाने और होश में लाने की कोशिश कर रहे थे।
Published on:
22 Jun 2025 06:57 pm