10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेपाल पुलिस ने भारतीय नागरिकों के प्रवेश पर लगाई रोक, अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद प्रवेश बहाल

भारत-नेपाल के सोनौली सीमा पर नेपाल पुलिस द्वारा भारतीय नागरिकों के नेपाल प्रवेश पर रोक लगा दी गई जिस कारण नोमेंस लैंड के दोनों तरफ सीमाओं में भारी भीड़ जुट गई

less than 1 minute read
Google source verification
नेपाल पुलिस ने भारतीय नागरिकों के प्रवेश पर लगाई रोक, अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद प्रवेश बहाल

नेपाल पुलिस ने भारतीय नागरिकों के प्रवेश पर लगाई रोक, अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद प्रवेश बहाल

गोरखपुर. भारत-नेपाल के सोनौली सीमा पर नेपाल पुलिस द्वारा भारतीय नागरिकों के नेपाल प्रवेश पर रोक लगा दी गई जिस कारण नोमेंस लैंड के दोनों तरफ सीमाओं में भारी भीड़ जुट गई। सरहद पर लंबी कतारें लग गई जिस कारण करीब पांच घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। नेपाल रुपंदेही जिले के पुलिस अधीक्षक प्रवीण पोखरेल सीमा पर तैनात प्रहरी दल से कड़े रूख में नागरिकों को रोकने का कारण पूछा तो वह स्पष्टीकरण नहीं दे पाए। इसके बाद भारतीय सीमा से नेपाल में लोगों का प्रवेश बहाल कर दिया गया।। भारतीय सीमा के एसएसबी 22वीं वाहनी कमांडेंट मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि बार्डर पर स्थिति सामान्य है। किसी तरह का कोई नया दिशा-निर्देश जारी नहीं हुआ है।

सीमा पर स्थिति सामान्य

एक सप्ताह से दोनों देशों के नागरिकों को पैदल आवागमन की छूट दी गई है, लेकिन नेपाल पुलिस ने अचानक भारत से जाने वालों पर रोक लगा दी। सूचना मिलने के बाद रुपंदेही के पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंचकर सीमा पर तैनात प्रहरी दल (नेपाल पुलिस) से रोकने का कारण पूछा तो वे पुलिस जवाब नहीं दे सके। पुलिस अधीक्षक ने इसके लिए प्रहरी दल को फटकार लगाई। भारतीय सीमा के एसएसबी 22वीं वाहनी कमांडेंट मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सीमा पर स्थिति सामान्य है। नेपाली प्रहरी दल ने भारतीयों के प्रवेश पर रोक लगाकर गलत किया था।

ये भी पढ़ें: सेना के जवान की पीट-पीटकर हत्या, गैंगरेप के आरोप में हुआ हमला

ये भी पढ़ें: आधार कार्ड की तरह मकानों की बनेगी यूनिक आईडी, हर डिजिट में दर्ज होगी ये जानकारियां, अब तक 39 हजार घरों को मिली पहचान


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग