
भारतीय सेना के गौरव के इस पल को किन्नर समाज ने इस तरह मनाया, कहा पुलवामा के जवानों को...
पुलवामा हमले के बाद गुस्से में आया देश अब भारतीय वायुसेना के जवाब के बाद खुश है। हर ओर भारतीय सेना की शान में कसीदे कसे जा रहे हैं। भारत मां के जयकारे लगाए जा रहे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में तिरंगे के साथ लोग सड़कों पर हैं। गोरखपुर का शायद ही कोई हिस्सा बचा होगा जहां देशभक्ति के नारे संग लोग तिरंगा लेकर खुशी न मना रहे हों।
मंगलवार को इन गौरवान्वित करने वाले क्षणों को किन्नरों ने भी मनाया। उन्होंने ने भी देश के वीरों को नमन कर भारतीय जवानों को पाकिस्तान से बदला लेने के पर धन्यवाद दिया।
मंगलवार को दिन में किन्नर समाज भी शहर के शास्त्री चौक पर पहुंचा। तिरंगा लेकर नाचते गाते, जयकारे लगाते हुए किन्नर समाज ने पटाखे फोड़े और सबको मिठाइयां खिलाकर देश के जवानों को धन्यवाद दिया।
किन्नर समाज का कहना था कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तहसनहस कर देश के वीर जवानों को सच्वी श्रद्धांजलि दी है। यह पुलवामा के 42 वीर शहीदों को दी गई भारतीय सेना की श्रद्धांजलि है। पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया जाना चाहिए ताकि वह फिर से हमारे जवानों पर हमला करने की न सोचे।
Published on:
26 Feb 2019 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
