
गोरखपुर मेट्रो के लिए एक बार फिर कवायद तेज कर दी गई है। कई बार रिवीजन के बाद अब दो बोगियों वाली मेट्रो ट्रेन चलाने पर विचार किया जा रहा है। एक बार में चार सौ यात्री मेट्रो के सफर का मजा ले सकते हैं। 20 साल बाद की शहर की जनसंख्या को देखते हुए इस प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है।
गोरखपुर में चलने वाले मेट्रो के लिए करीब 4800 करोड़ रुपये का विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट डीपीआर तैयार किया गया है। शहर में प्रस्तावित मेट्रो रुट का कुछ माह पहले मेट्रोमैन ई.श्रीधरन ने भी जायजा लेकर अपनी सहमति जताई थी।
डीपीआर के अनुसार दो बोगियों वाली प्रस्तावित मेट्रो ट्रेन के लिए रुट पर दो कारिडोर बनाए जाने हैं। मेट्रो लाइट रेल ट्रांजिट सिस्टम (एलआरटीएम) पर कार्य करेगी। शहर के श्याम नगर से सूबा बाजार तक 16.95 किमी के लिए प्रस्तावित पहले कॉरिडोर में 16 स्टेशन बनाए जाएंगे। इसी तरह गुलरिहा से कचहरी तक 10.46 किमी के दूसरे कॉरिडोर पर 11 मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित हैं।
मेट्रो का डीपीआर बना रही कंपनी के सूत्रों की मानें तो सूबा बाजार में पहला काॅरिडोर बनाया जाएगा तो मुगलहा में दूसरा डिपो बनाया जाना प्रस्तावित है। मेट्रो दो रुट पर प्रस्तावित किया गया है। पहला रुट श्याम नगर, बरगदवां, शास्त्री नगर, नथमलपुर, गोरखनाथ मंदिर, हजारीपुर, धर्मशाला, गोरखपुर रेलवे स्टेशन, गोरखपुर यूनिवर्सिटी, मोहद्दीपुर, रामगढ़ताल, एम्स, मालवीय नगर, एमएमएमयूटी, दिव्य नगर होते हुए सूबा बाजार तक का होगा। जबकि दूसरा रुट गुलरिहा, बीआरडी मेडिकल कॉलेज, मुगलहां, खजांची बाजार, बशारतपुर, अशोक नगर, विष्णु नगर, असुरन चैक, धर्मशाला, गोलघर होते कचहरी चैराहा तक प्रस्तावित है।
Published on:
05 Mar 2019 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
