गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव को विवादों से नाता खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को भोजपुरी नाईट में एक सिपाही ने हूटिंग के आरोप में बेवजह कुछ युवकों की उनके सीट पर पहुंच कर पिटाई कर दी। लाठियां बरसा रहे सिपाही ने बगल में बैैठे गोविवि के छात्रसंघ के एक पदाधिकारी को भी नहीं बक्शा।
हुआ यह कि शुक्रवार को भोजपुरी गायिका मालिनी अवस्थी व फिल्म अभिनेता रवि किशन का कार्यक्रम था। कार्यक्रम के दौरान पीछे से किसी ने हूटिंग करनी शुरू कर दी। हूटिंग सुन अपने अधिकारियों के निर्देश पर एक सिपाही बैरिकेडिंग पार करता हुआ वहां पहुंचा जहां से आवाज आ रही थी। फिर उसने एक युवक पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी। कई लाठी मारने के बाद उसने आसपास के भी एक-दो युवकों की पिटाई कर दी। इसमें गोविवि के छात्र संघ का एक पदाधिकारी भी था। उस पर कई लाठी पड़ी तो छात्र मुखर होने लगे। तब उसने लाठी भांजी छोड़ी।