16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डीडीयू गोरखपुर में तीन दिवसीय एथलेटिक मीट का आगाज़

पहला दिन रिकॉर्ड बनाने के नाम रहा

2 min read
Google source verification

image

Sarweshwari Mishra

Dec 22, 2016

Athletic meet in DDU

Athletic meet in DDU

गोरखपुर. दीनदयाल गोरखपुर विवि की सालाना एथलेटिक मीट का पहला दिन नए रिकार्ड्स के नाम रहा। 5000 मीटर रेस में विवि की किरण चौहान ने 18.7 मिनट में पूरा कर कीर्तिमान स्थापित किया। वहीं, पं.ठाकुर प्रसाद त्रिपाठी पीजी
कॉलेज पीपीगंज की अर्चना यादव ने 4.65 मीटर दूरी फांद लम्बी कूद एवं शॉटपुट में सरस्वती देवी कॉलेज जैतपुर की गुंजन गौड़ ने 9.32 मीटर गोला फेंक रिकॉर्ड अपने नाम किया।



पांच हजार मीटर पुरुष वर्ग के रेस में विवि के वासुदेव निषाद ने 14.47 मिनट में पूरा कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। जीपीएस कॉलेज संतकबीरनगर के उमेश चन्द ने 7.06 मीटर की दूरी फांद लम्बी कूद में रिकॉर्ड बनाया।


बुधवार को विवि के खेल मैदान में इस वार्षिक खेल का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.रजनीकांत पाण्डेय, गोविवि के पूर्व कुलपति प्रो.पीसी त्रिवेदी के साथ साथ विवि के कुलपति प्रो.अशोक कुमार मुख्य रूप से मौजूद रहे। विवि से जुड़े तीनों कुलपतियों ने मार्च पास्ट की सलामी लेकर एवं गुब्बारे छोड़कर इसका आगाज़ किया। उद्घाटन समारोह में क्रीड़ा परिषद की स्मारिका का विमोचन भी किया गया। संचालन प्रो.चन्द्रभूषण गुप्त ने किया।
इस दौरान क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो.हिमांशु चतुर्वेदी, प्रो.हर्ष कुमार सिन्हा, प्रो.चितरंजन मिश्र, प्रो.मनोज कुमार तिवारी, डॉ.दिव्यरानी सिंह, प्रो.गौरहरि बेहरा, प्रो.सुनीता मुर्मू, प्रो.शिखा सिंह, प्रो.सुशील तिवारी, प्रो.सुषमा पाण्डेय, डॉ.धर्मव्रत तिवारी आदि मौजूद रहे।


इन खेलों में इन्होंने पाया क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान

800 मीटर रेस पुरुष व महिला वर्ग:-
- श्रवण कुमार, रंजीत मौर्य, रुस्तम कुमार
- किरन चौहान, ममता यादव, अलका शर्मा

5000 मीटर दौड़ महिला व पुरुष वर्ग:-
- किरन चौहान, डिम्पल सिंह, बबीता निषाद
- वासुदेव निषाद, विपिन पटेल, कमलेश वर्मा

लम्बी कूद महिला व पुरुष वर्ग:-
- अर्चना यादव, अन्नू, किरन यादव
- उमेश चन्द्र, कुलदीप प्रसाद, मुहम्मद रिजवान

200 मीटर रेस महिला व पुरुष वर्ग:-
- सोनी यादव, बबीता सिंह, रोशनी चौहान
- रविन्द्र सिंह, विनय यादव, मुकेश कुमार

शॉट महिला व पुरुष वर्ग:-
- गुड़िया गौड़, नूतन पाण्डेय, अंजली यादव
श्रवण कुमार यादव, सर्वेश सिंह, शशिकांत विश्वकर्मा

ये भी पढ़ें

image