8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नहीं जाना होगा प्रशिक्षण केंद्र,अब ऑनलाइन दे सकेगें टेस्ट

अस्थायी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें लाइसेंस बनवाने के लिए चालक प्रशिक्षण प्रशिक्षण केंद्र नहीं जाना होगा। घर बैठे या नजदीकी साइबर कैफे पर सारथी पोर्टल पर ऑनलाइन टेस्ट दे सकेगें।

2 min read
Google source verification
dl_licence.jpg

अस्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए किसी भी अभ्यर्थी को चालक प्रशिक्षण केंद्र नहीं जाना होगा। अभ्यर्थी घर बैठे या साइबर कैफे से ऑनलाइन टेस्ट दे सकेगें।अभ्यर्थी को नौ मिनट में नौ सही सवाल करने होते हैं। उत्तीर्ण होने के लिए अभ्यर्थी को एक आवेदन पर तीन बार टेस्ट का मौका मिलेगा। इसके बाद भी अभ्यर्थी पास नहीं हुआ तो दूसरा ऑनलाइन आवेदन करना होगा। परिवहन विभाग ने टेस्ट के स्लॉट की व्यवस्था को समाप्त कर दिया है।


असीमित लोग कर सकेगें आवेदन-
इस व्यवस्था के तहत अब किसी को इंतजार नहीं करना पड़ेगा। साथ ही असीमित लोग आवेदन कर सकते है। टेस्ट के स्लॉट के साथ आवेदन की सीमा भी खत्म हो गई है। अभ्यर्थी एक दिन में ही आवेदन के साथ टेस्ट देकर लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस हासिल कर सकते हैं। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) श्याम लाल ने बताया कि गोरखपुर में नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। अभ्यर्थियों को सुविधा तो मिलेगी ही सिस्टम में भी पारदर्शिता आएगी। यहां जान लें कि टेस्ट में 15 वैकल्पिक सवाल पूछे जाते हैं।

नौ मिनट में करने होंगे नौ सही सवाल-
अभ्यर्थी को नौ मिनट में नौ सही सवाल करने होते हैं। उत्तीर्ण होने के लिए अभ्यर्थी को एक आवेदन पर तीन बार टेस्ट का मौका मिलेगा। इसके बाद भी अभ्यर्थी पास नहीं हुआ तो दूसरा ऑनलाइन आवेदन करना होगा। दूसरे आवेदन पर भी अभ्यर्थी को तीन मौके मिलेंगे। टेस्ट के बाद अभ्यर्थी के पंजीकृत मोबाइल पर परिणाम पहुंच जाएगा।

अस्थायी ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट कैमरे की नजर में हो रहे हैं। टेस्ट के दौरान सिस्टम का कैमरा लाइव हो जाता है जो टेस्ट की प्रक्रिया पूरी होने तक ऑन रहता है। अभ्यर्थी की जगह किसी दूसरे के टेस्ट देने, टेस्ट के दौरान बातचीत करने, हिलने-डुलने व अन्य किसी भी प्रकार की गतिविधि को लाइव कैमरा पकड़ ले रहा है।
कैमरा में किसी भी तरह की अनियमितता पकड़ में आने के बाद अभ्यर्थी के आवेदन निरस्त हो जाते हैं। है।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग