
गोरखपुर में इंगेजमेंट के बाद दूल्हे को फोन कर लड़की के प्रेमी ने पहले शादी से इनकार करने के लिए कहा। उसने बताया, उसका लड़की से चार साल से अफेयर चल रहा है।
जिस दिन तुम्हारी इंगेजमेंट चल रही थी, उस दिन तुम्हारी होने वाली पत्नी मेरे साथ कमरे में थी। जब दूल्हे ने इसका सबूत मांगा तो उसने दूल्हे को इंदौर से गोरखपुर बुला लिया। यहां आने पर दूल्हे और उसके भाई को कमरे में बंद कर के पीटा।
प्रेमी ने दूल्हे के गले से चैन भी चीन लिया
प्रेमी ने दूल्हे के गले से चेन भी छिन लिया। जब दोनों भाई बेहोश हो गए तो प्रेमी वहां से भाग निकला। घटना शाहपुर इलाक के गायत्री नगर की है। होश आने पर दोनों भाई शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मधुबन होटल से हुई थी इंगेजमेंट
मध्यप्रदेश इंदौर के रहने वाले संदीप पांडेय ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है, उनके बड़े भाई प्रदीप पांडेय गोरखपुर में रामगढ़ताल इलाके के बड़गों रूस्तमपुर में रहते हैं। बड़े भाई ने ही संदीप की शादी शहर के ट्रांसपोर्टनगर स्थित एक युवती से तय कराई। 18 जनवरी को दोनों की इंगेजमेंट बेलीपार के मधुबन होटल से हुई।
दूल्हा अपने छोटे भाई लेकर गया था
दूल्हाअपने छोटे भाई कुलदीप के साथ प्रवीण से मिलने उसकी बताई गई जगह शाहपुर इलाके के गायत्री नगर पहुंच गए। आरोप है, वहां पहुंचे तो देखा कि प्रवीण अपने छोटे भाई संदीप, प्रमोद और अपने साथियों अनील, दिलीप और सुनील के साथ मौजूद है।
पहुंचते ही प्रवीण ने अपने साथियों के साथ मिलकर दोनों भाईयों पर लाठी- डंडे हमला कर दिया।
Published on:
24 Feb 2023 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
