scriptMafia don Rajan Tiwari criminal Story of gorakhpur | डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला का राइट हैंड राजन तिवारी, बंदूक के दम पर भौकाल बना किया बैलेट तक का सफर, जानिए इसकी क्राइम कुंडली | Patrika News

डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला का राइट हैंड राजन तिवारी, बंदूक के दम पर भौकाल बना किया बैलेट तक का सफर, जानिए इसकी क्राइम कुंडली

locationगोरखपुरPublished: May 23, 2023 08:44:41 pm

Submitted by:

Adarsh Shivam

Mafia Rajan Tiwari Story: यह कहानी उस सफेदपोश माफिया की है, जो कभी श्रीप्रकाश शुक्ला का राइट हैंड हुआ करता था। कहते हैं अपराध के रास्ते पर चलते हुए कई मोस्ट वांटेड खादी कपड़ा पहनकर नेतागिरी शुरू कर देते हैं।

Mafia don Rajan Tiwari criminal Story of gorakhpur
जेल जाने से पहले राजन तिवारी ने अपने ऊपर लगे दाग को छुपाने के लिए खादी पहन ली
Mafia Rajan Tiwari Story: एक वक्त था जब उत्तर प्रदेश में माफियाओं का राज हुआ करता था। हर जिले में एक माफिया रहता था। लेकिन जब साल 2017 में सीएम योगी की एंट्री हुई तो कई माफिया अपने कुनबे को छोड़ भाग गए। वहीं कई माफिया थाने में जाकर खुद को सरेंडर कर दिया। लेकिन कुछ ऐसे भी माफिया हैं, जिसे सरकार आज भी तलाश कर रही है। ऐसे ही एक माफिया की कहानी आपके लिए लेकर आया हूं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.