
गोरखपुर में एक दुल्हन ने लखनऊ से आए दूल्हे को, मंदिर में शादी करने का झांसा देकर ठगी कर गहने लेकर फरार होने की कोशिश की है।
दूल्हे और उसके परिवार के लोगों ने दुल्हन को पकड़कर कैंट पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी दुल्हन के खिलाफ जालसाजी कर रुपए हड़पने का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
खुद को गरीब बता फंसाया दूल्हे को जाल में
लखनऊ के मड़ियांव इलाके में स्थित भरत नगर निवासी शिवा वर्मा एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। गोरखपुर के रहने वाले युवक से जान पहचान होने पर उसने शिवा वर्मा को अपने रिश्तेदार से मिलवाया।
युवक के रिश्तेदार ने शिवा को शादी कराने का भरोसा देकर मोबाइल फोन पर व्हाट्सएप के जरिए एक युवती की फोटो भेजी। फोटो पसंद आने पर शिवा ने शादी के लिए हामी भर दी और युवती से मिलने गोरखपुर आ गया।
युवती का परिचय
खुद को गुलरिहा के खुटहन गांव की रहने वाली मीना निषाद परिचय बताया। मीना ने खुद को बहुत गरीब बताया। उसके मां-बाप के पास इतने पैसे नहीं है कि उसकी शादी कराई जा सके।
मंगलवार को मंदिर में होनी थी शादी
शिवा ने कैंट थाना पुलिस को बताया कि शादी की तैयारी करने के लिए उसने युवती को 80 हजार रुपए दे दिए। मंगलवार को मंदिर में शादी होनी थी। पिता के साथ गोरखपुर पहुंचा तो बस स्टेशन पर मीना अकेले मिली। पूछने पर बताया कि माता-पिता गांव के मंदिर पर शादी की तैयारी कर रहे हैं।
शादी से तुरंत पहले 20 हजार रुपये के साथ गहनों की मांग
जब गांव चलने के लिए मीना को कहा गया तो वो और 20 हजार रुपए के साथ गहनों की मांग करने लगी। पैसों के लिए शिवा ने मना कर दिया जिसके बाद स्टेशन के ही पास वाले मंदिर में शादी दोनों ने शादी कर ली।
शादी करने के तुरंत बाद ही मीना लखनऊ जाने के लिए बस में बैठ गई। कुछ देर बाद ही बैग में रखे गहने निकालकर मीना भागने लगी। इसपर शिवा ने उसे पकड़ लिया और अपने परिवार के साथ दुल्हन को पकड़कर थाने ले गए।
Updated on:
03 Feb 2023 09:17 am
Published on:
03 Feb 2023 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
