
मुफ्त कोर्स शुरू करने से पहले कौशल विकास विभाग के साथ विश्वविद्यालय का करार होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत कौशल विकास विभाग और विश्वविद्यालय के बीच ट्रेनिंग पार्टनर बनने की सहमति बन गई है।
पंजीकृत युवाओं की पढ़ाई का खर्च कौशल विकास विभाग वहन करेगा
नई शिक्षा नीति के तहत विद्यालय ने अपने परिसर में कौशल विकास के डेढ़ दर्जन से अधिक कोर्स शुरू करने का प्रस्ताव विभाग को दिया था। विभाग ने इसे स्वीकार किया है।
करार प्रक्रिया पूरी होने के बाद कोर्स के लिए विश्वविद्यालय में पंजीकृत युवाओं की पढ़ाई का खर्च कौशल विकास विभाग वहन करेगा। कोर्स के प्रारूप के अनुसार विभाग प्रति युवा के लिए 7500 रुपये से 12500 रुपये विश्वविद्यालय को देगा।
यह भी पढ़े-व्यापारी के हत्यारोपी दो बदमाशों को STF ने किया गिरफ्तार, दोनों 25-25 हजार के इनामी
2000 बाहरी युवाओं को अवसर मिलेगा
सभी कोर्स उद्योग जगत के आधार पर रोजगार प्राप्त करने वाले हों। विश्वविद्यालय ने विभाग को 2800 युवाओं के लिए कोर्स शुरू करने का भरोसा दिया है। इनमें 800 विश्वविद्यालय के छात्र होंगे, जो अपने मूल कोर्स के साथ इस कोर्स को कर सकेंगे और 2000 बाहरी युवाओं को अवसर मिलेगा।
2 से 3 माह का होगा कोर्स
विश्वविद्यालय में जो कोर्स संचालित होगा, उसकी समय सीमा प्रति कोर्स अपनी क्षमता के अनुसार दो से तीन महीने का हो सकता है। कोर्स के लिए प्रतिदिन पांच से छह घंटे के कक्षा शुरू करने की योजना बनाई जा रही है।
घंटे के आधार पर ही कोर्स की मासिक अवधि निर्धारित होगी। कोर्स करने वाले को विश्वविद्यालय द्वारा कौशल विकास द्वारा प्रमाणित प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा, जो पूरे देश के लिए मान्य होगा।
कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया
कौशल विकास के अन्य कोर्स की ट्रेनिंग कराने के लिए कौशल विभाग की ओर से एक अनुबंध पत्र प्राप्त हुआ है। बहुत जल्द अनुबंध पत्र को पूरा करके विभाग को भेज दिया जाएगा।
विश्वविद्यालय की कोशिश होगी कि ऐसे कोर्स संचालित किए जाएं, उसे पूरा करने के बाद किसी भी युवा को रोजगार के लिए भटकना न पड़े।
MMMUT के 27 विद्यार्थियों को मिला प्लेसमेंट
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 27 और विद्यार्थियों को कैंपस सेलेक्शन के जरिये प्लेसमेंट मिली है। इनमें चार विद्यार्थियों को सालाना दस-दस लाख और 23 विद्यार्थियों को सालाना पांच-पांच लाख रुपये का सैलरी पैकेज मिला है। इस वर्ष प्लेसमेंट संख्या 660 तक पहुंच गई है।
Updated on:
23 Jan 2023 06:11 pm
Published on:
23 Jan 2023 06:09 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
