20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MMMUT के स्टूडेंट्स संवारेंगे सरकारी स्कूलों के बच्चों की जिंदगी

पढ़ेगा इंडिया तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया की तर्ज पर गोरखपुर में पढ़े गोरखपुर, बढ़े गोरखपुर की शुरूआत की गई है। इसके तहत 5 गांवों के स्कूलों को गोद लिया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification
up_school.jpg

गोरखपुर स्थित मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के एमटेक और बीटेक के स्टूडेंट्स बड़ी जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं। एमएमएमयूटी के छात्र जिले के आठ सरकारी प्राइमरी स्कूलों के छात्रों को पढ़ाएंगे। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की तरफ से इस अभियान की शुरुआत की गई है। 1 दिसंबर को यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो जे पी पांडेय ने इस योजना का शुभारंभ किया।

विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर ये योजना शुरू की गई है। इसके तहत खोराबार क्षेत्र के पांच गांवों को गोद लिया गया। इलाके के जंगल अयोध्या प्रसाद, जंगल बेलवार, जंगल रामलखना, डुमरी खुर्द, रायगंज गांवों को गोद लिया गया है। इन पांच में आठ प्राइमरी स्कूल हैं।

लंबे इंतजार के बाद मिली अनुमति
MMMUT प्रशासन काफी समय से योजना पर काम करना चाह रहा था। बेसिक शिक्षा विभाग से एमएमएमयूटी प्रशासन ने अनुमति भी मांगी थी। लंबे इंतजार के बाद विभाग से प्रशासन को जवाब मिला। इस बारे में विद्यालयों के प्रिंसिपल को भी सहयोग देने के निर्देश जारी किए गए हैं।

कुलपति जेपी पांडेय ने कहा,"एनएसएस के स्वयंसेवक प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को पढ़ाएंगे। स्कूलों के प्रिंसिपल के साथ मीटिंग मैं खुद करुंगा। अच्छी शिक्षा का खाका खींचा जाएगा।”


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग