
फोटो सोर्स: पत्रिका, अहमदाबाद में हुई भीषण विमान हादसे की खबर सुन स्तब्ध हुए रविकिशन, आत्माओं की शांति के लिए रखे मौन
गोरखपुर के सांसद एवं अभिनेता रवि किशन शुक्ला ने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर गहरा दुःख और संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस हादसे को देश के लिए अत्यंत पीड़ादायक एवं हृदय विदारक क्षण बताया। सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि इस कष्ट को शब्दों में व्यक्त कर पाना असंभव है। जैसे ही मैंने इस हादसे की खबर सुनी, मन स्तब्ध और अत्यंत व्यथित हो गया। यह एक ऐसा हादसा है जिसने पूरे देश को झकझोर दिया है।
मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि भविष्य में ऐसी कोई त्रासदी दोबारा न घटे। इस हादसे ने मुझे झकझोर दिया है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को शांति और शोक-संतप्त परिवारों को इस असीम पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही यह भी प्रार्थना करता हूँ कि भविष्य में ऐसी कोई त्रासदी पुनः न घटे। हम सब इस दुख की घड़ी में देश और पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।"
Published on:
12 Jun 2025 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
