17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अहमदाबाद विमान हादसे पर सांसद रविकिशन स्तब्ध, बोले…मन दुःख से भरा है, संपूर्ण देश शोकाकुल

गुजरात के अहमदाबाद में एअर इंडिया के प्लेन क्रैश में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए गोरखपुर के सांसद रविकिशन दो मिनट का मौन रखे, इस भीषण हादसे की खबर सुनते ही सांसद पूरी तरह हृदय से स्तब्ध हो गए।

Up news, plane crash, gorakhpur, ravi kishan
फोटो सोर्स: पत्रिका, अहमदाबाद में हुई भीषण विमान हादसे की खबर सुन स्तब्ध हुए रविकिशन, आत्माओं की शांति के लिए रखे मौन

गोरखपुर के सांसद एवं अभिनेता रवि किशन शुक्ला ने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर गहरा दुःख और संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस हादसे को देश के लिए अत्यंत पीड़ादायक एवं हृदय विदारक क्षण बताया। सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि इस कष्ट को शब्दों में व्यक्त कर पाना असंभव है। जैसे ही मैंने इस हादसे की खबर सुनी, मन स्तब्ध और अत्यंत व्यथित हो गया। यह एक ऐसा हादसा है जिसने पूरे देश को झकझोर दिया है।

यह भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया के विमान में 242 में से 169 भारतीय और किस देश के कितने थे यात्री, देखें पूरी लिस्ट

भविष्य में न घटे ऐसी त्रासदी

मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि भविष्य में ऐसी कोई त्रासदी दोबारा न घटे। इस हादसे ने मुझे झकझोर दिया है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को शांति और शोक-संतप्त परिवारों को इस असीम पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही यह भी प्रार्थना करता हूँ कि भविष्य में ऐसी कोई त्रासदी पुनः न घटे। हम सब इस दुख की घड़ी में देश और पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।"