18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी के कार्यक्रम में बैनर से गायब रहा सांसद रविकिशन का फोटो, विधायक के जोड़ते रहे हाथ

गोरखपुर से एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम था इस दौरान ग्रामीण विधायक विपिन सिंह के कई बैनर लगे थे लेकिन ताज्जुब की बात है कि सभी बैनर से सदर सांसद रविकिशन का फोटो गायब था।

less than 1 minute read
Google source verification
Cm योगी के कार्यक्रम में लगे बैनर से सदर सांसद रविकिशन का फोटो गायब

photo source - anoop shukla Cm योगी के कार्यक्रम में लगे बैनर से सदर सांसद रविकिशन का फोटो गायब

गोरखपुर सांसद रविकिशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कल्याण मंडपम के उद्घाटन के दौरान का है। इस दौरान कई जगह सीएम के स्वागत में बैनर लगे थे लेकिन सभी पर से सांसद रविकिशन का फोटो गायब था। इस पर रविकिशन काफी रूष्ट भी नजर आ रहे।

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana 20th Installment: 20 जून को किसानों के बैंक खातों में पहुंचेगी पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त

विधायक विपिन सिंह के बैनर से गायब रहा सांसद रविकिशन का फोटो

मामला तिवारीपुर थाना क्षेत्र के सूरजकुंड का हैं यहां कल्याण मंडपम का उद्घाटन छह जून को हुआ था। इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ, गोरखपुर सदर सांसद रविकिशन और ग्रामीण विधायक विपिन सिंह समेत भाजपा के अन्य नेता शामिल हुए थे। अब इस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सांसद रविकिशन, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह को कहते नजर आ रहे हैं कि आपके बैनर पर हमारा फोटो नहीं है। रविकिशन, ग्रामीण विधायक विपिन सिंह से कह रहे हैं कि हर जगह हमारा फोटो काटे हैं, काहे काटे हैं।

सांसद हाथ जोड़े विधायक से बोले, क्या गलती हुई

हालांकि वायरल हो रहे वीडियो में सांसद रविकिशन, विधायक विपिन सिंह से हाथ जोड़कर कह रहे हैं कि हमें क्षमा कर दीजिए अगर कुछ हुआ हो तो। फिलहाल इस वायरल वीडियो पर शहर में काफी चर्चा है कि आखिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में सदर सांसद रविकिशन की ही फोटो क्यों नहीं छपी।