गोरखपुर्. बुद्धा संग्रहालय के एग्जिविशन हॉल में शुक्रवार को शहर की खूबसूरती नजर आई। शहर की हरियाली, अलौकिक दृश्य और खूबसूरत धार्मिक स्थल, वाइल्ड लाइफ को फोटो के जरिए पेश किया गया। शहर के फोटोग्राफरों के कैमरे की नजर से लोगों ने शहर की खूबसूरती को अपने आंखों में बसा लिया। साफ सुथरी सड़कें, रामगढ़ताल और नक्काशीदार धार्मिक स्थल ये सब देखकर लोगों का मन खुश हो गया। प्रवासी परिंदों की चहल पहल इस तरह से पहली बार देख सभी बोले क्या यह अपना शहर हैं।
शुक्रवार को क्लिकर्स संस्था की ओर से सीनियर फोटो जर्नलिस्ट्स वेद प्रकाश चैहान व रवि कनौजिया की याद में दो दिवसीय फोटो प्रदर्शनी व वर्कशाप श्स्मृति 2016श् का उद्घाटन सीडीओ मन्नान अख्तर ने किया। मुख्य अतिथि सीडीओ मन्नान अख्तर ने कहा कि क्लिकर्स का प्रयास सराहनीय है। शहर को इस नजरियें से पहली बार देख काफी खुशी मिली।।आगे इस तरह के आयोजन में जो मैं भी योगदान होगा जरुर दूंगा।
अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार एसपी त्रिपाठी ने कहा कि फोटोग्राफी प्रोफेशन के साथ पैशन भी हैं। जान जोखिम में डालकर, मौसम की परवाह किए बिना हमारे लिए तमाम तरह के फोटोग्राफर मुहैया कराते हैं जो इनके जज्बे व जुनून को दर्शाता हैं। विशिष्ट अतिथि गोविवि के ललित व कला विभाग के डा.भरत भूषण व बुद्धा संग्रहालय के उपनिदेशक एके सिंह ने भी आयोजन की तारीफ की।
प्रदर्शनी में शहर के पचास फोटोग्राफर द्वारा कैद की गई शहर के अलग-अलग एंगल की खूबसूरती को पेश किया गया जिसमें वाइल्ड लाइफ, संस्कृति, परम्परां, पुरानी दुर्लभ करीब 110 तस्वीरें देखकर सभी तारीफ करते नजर आये। संचालन अशोक चैधरी ने किया।
इस दौरान संगम दूबे, दीपक मिश्रा, चंदन प्रतीक, मुकेश पांडेय, शैलेन्द्र मणि , राजीव केतन, मनोज कुमार सिंह, डीके गुप्ता, राजेश राय, राजेश कुमार, वैभव शुक्ला, ओंकार द्विवेदी, मारकंडे मणि, मनोज यादव, महेश्वर मिश्रा आदि मौजूद रहे।