इसी तरह एचसीपी प्रतिभा सिंह ने जुडो में प्रथम, आरक्षी शीला यादव ने बैडमिंटन में प्रथम, टेबल टेनिस में द्वितीय और जूडो में तृतीय स्थान, आरक्षी सोनी कन्नौजिया, अर्चना शर्मा तथा गुंजन यादव ने जूडो में द्वितीय स्थान और आरक्षी नामित सिंह ने जूडो में द्वितीय स्थान हासिल कर जोन का मान बढ़ने का गौरव हासिल किया था।