
क्रिसमस पर कांग्रेस ने पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में बताया गया है कि जनता की ओर से पीएम नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को बेस्ट जुमलेबाज अवार्ड से नवाजा जा रहा है।

कांग्रेसियों ने इस पोस्टर को लेकर शहर में प्रदर्शन कर भाजपा सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए वादा निभाने की मांग की।

प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे कांग्रेसी नेता अनवर हुसैन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना वादा निभाने में विफल रहे हैं। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री बनते ही पाकिस्तान के टुकड़े कर देंगे। अगर वह हमारे एक जवान को मारेगा तो हम दस को मारेंगे। कल ही जम्मू-कश्मीर में एक मेजर सहित कई जवानों को मार दिया गया लेकिन सरकार चुप्पी साधे हुए है। देश में भूखमरी बढ़ रही, बेरोजगारी बढ़ रही। हर साल करोड़ों रोजगार देने का वादा क्या हुआ। पीएम ने हर भारतीय के खाते में 15 लाख रूपये भेजने का वादा किया था। जब अमित शाह से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे जुमला बताया था।

अनवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह केवल जुमलेबाजी करते हैं। इसलिए हमलोगों ने जनता की ओर से इस साल का बेस्ट जुमलेबाजी का अवार्ड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को देने का फैसला किया है।

प्रदर्शन में ई.एसएस पांडेय, देवेंद्र निशाद, सैयद इकबाल, सोनू कुमार, विजय गुप्ता, अयूब अली, दुर्गेश गुप्ता, मोहम्मद इमरान, मेराज अहमद, खालिद, चंदन मद्धेशिया, सर्वेश गुप्ता, अजय कुमार पांडेय, नीतेश, राजकुमार, सन्नू चैधरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।