
7 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ आएंगे
PM Modi Gorakhpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुशीनगर दौरा रद कर दिया गया है। वहीं गीता प्रेस में एसपीजी की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है। सीएम योगी भी गोरखपुर पहुंच चुके हैं। अब पीएम 7 जुलाई को गोरखपुर जंक्शन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। उधर, पीएम के गोरखपुर दौरे को लेकर सोमवार से सुरक्षा की कमान दस सदस्यीय एसपीजी टीम ने संभाल ली है। सुरक्षा के मद्देनजर एसपीजी ने गीता प्रेस में प्रबंधक और स्थानीय पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए। सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानी मंगलवार को यहां अफसरों के साथ बैठक करेंगे। साथ ही कार्यक्रम स्थल की तैयारियां जांचेंगे।
गीता प्रेस के शताब्दी समारोह में आएंगे प्रधानमंत्री
सात जुलाई को गीता प्रेस में होने वाले शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। इसी दिन वह गोरखपुर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे। गीता प्रेस के आसपास हेलीपैड की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से ही यहां तक पहुंचेंगे। अधिकारियों का कहना है कि गोरखपुर के जिस इलाके में गीता प्रेस है, वहां की सड़कें संकरी हैं।
ऊंची बिल्डिंग, दुकान तथा बाजार हैं। ऐसे में यहां काफी बारीकी से निगरानी की जा रही है। इसी के चलते सोमवार शाम को एसपीजी के एआईजी विजय बहुगुणा के नेतृत्व में गोरखपुर पहुंची टीम ने गीता प्रेस में शाम 7 बजे से लेकर 8:30 बजे तक निरीक्षण किया। गीता प्रेस के मुख्य द्वार से लेकर लीला चित्र मंदिर, नवनिर्मित सेफ हाउस, कर्मचारियों की बैठने तक की व्यवस्था देखी।
उद्घाटन के दिन रेलवे स्कूल के छात्र करेंगे यात्रा
वंदे भारत एक्सप्रेस की उद्घाटन यात्रा में एनई रेलवे स्कूल के छात्र-छात्राओं को यात्रा करने का अवसर मिलेगा। यात्रा के लिए प्रखर छात्र-छात्राओं को चुनाव के लिए पूर्वोत्तर रेलवे हायर सेकेंड्री स्कूल, एनई रेलवे गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं सीनियर सेकेंड्री स्कूलों में सोमवार को वंदे भारत ट्रेन, स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत, आजादी का अमृत महोत्सव, एक भारत श्रेष्ठ भारत विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 236 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। शनिवार को गोरखपुर पहुंची वंदे भारत का ट्रायल रन मंगलवार को हो सकता है। इसके लिए रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है। बोर्ड से मंजूरी मिलते ही गोरखपुर से लखनऊ तक ट्रायल रन किया जाएगा।
सप्ताह में छह दिन चलने वाली वंदे भारत को मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार सप्ताह में छह दिन चलने वाली वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर एक से सात बजे रवाना होकर 11 बजे लखनऊ पहुंचेगी। दोपहर करीब 3 बजे लखनऊ से प्रस्थान कर शाम 7 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। हालांकि अभी तक कोई प्रोटोकॉल प्रशासन ने जारी नहीं किया लेकिन बताया जा रहा है कि यहां पर 7 जुलाई को दोपहर दो बजे वंदे भारत को पीएम हरी झंडी दिखाएंगे। इस ट्रेन को प्रयागराज तक बढ़ाए जाने पर भी चर्चा हो रही है। इसके साथ ही रेलवे प्रशासन ने कई योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम का प्रस्ताव भी पीएमओ को भेजा है। इनमें इंदारा-दोहरीघाट आमान परिवर्तन, भटनी -औड़िहार, दोहरीकरण, गोरखपुर स्टेशन का पुनर्विकास, भटनी-पीवकोल बाईपास जैसी योजनाएं शामिल हैं। अगर इसपर पीएमओ की सहमति मिल गई तो वंदे भारत को हरी झंदी दिखाने के साथ ही इन लोकार्पण और शिलान्यास भी कर सकते हैं।
Published on:
04 Jul 2023 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
