प्रधानमंत्री के आने के एक दिन पहले से ही पूरे देश से वीवीआईपी लोगों का आना शुरू हो गया था। केंद्र सरकार के मंत्री और विभिन्न मंत्रालयों के ब्यूरोक्रेट्स पहले से ही डेरा जमाये हुए हैं। रात में ही केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, पीयूष गोयल, अनुप्रिया पटेल आ चुके थे। वरिष्ठ मंत्री कलराज मिश्र कई दिनों से देवरिया में हैं। मंत्री अनंत कुमार, महेंद्र नाथ पाण्डेय भी सुबह पहुंच चुके हैं। प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और प्रभारी ओम माथुर भी एक दिन पहले ही गोरखपुर पहुंच चुके हैं।