
13 मार्च को 15097 अमरनाथ एक्सप्रेस में दरोगा ने T.T.E को धमकाने का मामला सामने आया था। अमरनाथ एक्सप्रेस में बस्ती से बभनान के बीच TTE ने एसी कोच में सवार जब GRP के एक दरोगा से टिकट मांगा तो दारोगा व सिपाही TTE पर भड़क गए थे।
इस मामले को रेलवे ने गंभीरता से लिया
जम्मूतवी एक्सप्रेस में एक दरोगा द्वारा TTE को धमकाने के मामले को रेलवे प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। अब ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी सख्ती बरती जाएगी।
इस संबंध में DGP ने सभी अपर पुलिस महानिदेशक और GRP अधीक्षक को निर्देश जारी किए हैं।
DRM ने DGP को लिखा पत्र
DGP की तरफ से जारी पत्र में कहा है कि अगर कोई भी पुलिस कर्मी बिना टिकट यात्रा करता है और बेवजह TTE से बहस करता है तो सख्त कार्रवाई होगी।
DGP ने यह पत्र DRM लखनऊ मण्डल के पत्र के बाद जारी किया है। DRM ने DGP को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि ट्रेनों में पुलिस कर्मियों द्वारा TTE को परेशान करने की घटनाएं बढ़ती जा रही है।
यात्री ने इस मामले को रेलमंत्री को ट्वीट कर दिया था
उन्होंने TTE को धमकाया था। इस पूरे घटनाक्रम को कोच में सवार एक यात्री ने कैमरे में कैद कर रेलमंत्री को ट्वीट कर दिया था। यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुआ।
Published on:
21 Mar 2023 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
