21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां धड़ल्ले से हो रहा यह अनैतिक काम, पुलिस ने होटल में छापामारी की तो दंग रह गए सब

गोरखपुर के बड़हलगंज में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

2 min read
Google source verification

गोरखपुर। गोरखपुर के बड़हलगंज क्षेत्र में एक होटल में सात प्रेमी जोड़ों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बिना होटल में इंट्री के इन जोड़ों को होटल प्रबंधन ने ठहराया था। पकड़ेेेे गए प्रेमी जोड़ों में कई जानेे माने चेहरे भी थे। देर रात तक इन प्रेमी जोड़ों को पुलिस ने हिरासत में रखा। परिवारीजन को बुलाकर युवतियों और महिलाओं को उनके हवाले कर दिया। होटल को सील कर दिया गया है जबकि होटल के मालिक व मैनेजर फरार बताए जा रहे। इनके खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम निवारण के तहत केस दर्ज किया गया है।
बड़हलगंज के मेन बाजार में राकेश शाही का होटल शाही पैलेस नाम से होटल है। बताया जा रहा कि इस होटल में अनैतिक रूप से लोगों को ठहराया जाता है। इसकी कहीं भी लिखा-पढ़ी नहीं होती।
सूचना के आधार पर बृहस्पतिवार को पुलिस ने पूरे दलबल के साथ होटल पर छापा मारा।
सीओ गोला प्रशांत सिंह के नेतृत्व में एसओ बड़हलगंज मय फोर्स वहां पहुंच तलाशी लेनी शुरू की। होटल के रजिस्टर में केवल एक कमरे की बुकिंग दिखाई गई थी। जब पुलिस ने तलाशी ली तो होश उड़ गए। करीब सात कमरों में लोग ठहरे हुए थे। हर कमरे में एक जोड़ा मौजूद था। कमरों को पुलिस ने खाली कराया तो 14 युवक-युवतियों को बाहर निकाला गया। थोड़ी ही देर में चारों ओर अफरातफरी मच गई। सातों जोड़ों को पुलिस थाने में लेकर आई। पूछताछ कर इनके परिवारीजन को बुलाया गया। इनमें एक नाबालिग जोड़ा भी था।
देर रात तक परिवारीजन को बुलाकर युवतियों को उनके हवाले कर दिया गया।
पुलिस ने होटल मालिक राकेश शाही व मैनेजर अमरजीत के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है कि होटल मालिक व मैनेजर दोनों फरार हैं। पुलिस के अनुसार काफी दिनों से इस होटल में अनैतिक देह व्यापार का धंधा संचालित हो रहा था। लगातार शिकायत मिल रही थी। बिना बुकिंग के होटल में कुछ घंटों के लिए जोड़ों को रुम दिया जाता था और मनमानी कीमत वसूली की जाती थी।