23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमीन के जालसाजों को पुलिस ने बनाया ‘भू माफिया’ लगाया गैंगस्टर…प्रशासन है मौन

भू माफिया घोषित करने की कार्रवाई प्रशासन की तरफ से होती है। पुलिस की तरफ से पूरी कार्रवाई कर फाइल भेज दी गई है। हाल यह है कि पिछले दो साल में गोरखपुर में सिर्फ पांच भू माफिया भी घोषित हुए हैं। सूची में बेलीपार के भौवापार में रहने वाले पप्पू निषाद, चेरिया के दान बहादुर यादव, खजनी खुटभार के अयोध्या जायसवाल, शाहपुर के महादेव झारखंडी में रहने वाले पवन सिंह और कैंपियरगंज के लक्ष्मीपुर यादव पर रहने वाले जीतन यादव का नाम शामिल है।

2 min read
Google source verification
जमीन के जालसाजों को पुलिस ने बनाया 'भू माफिया' लगाया गैंगस्टर...प्रशासन है मौन

जमीन के जालसाजों को पुलिस ने बनाया 'भू माफिया' लगाया गैंगस्टर...प्रशासन है मौन

जिले में भूमि दिलाने के नाम पर सैकड़ों लोगों से जालसाजी करने वाले कमलेश यादव, दीनानाथ और ओम प्रकाश पांडेय को पुलिस ने भू-माफिया घोषित कर दिया, लेकिन प्रशासन के रिकार्ड में उनका नाम नहीं है। गैंगस्टर एक्ट में आरोपितों की संपत्ति जब्त हो चुकी है, लेकिन प्रशासन इन्हें भू-माफिया नहीं मान रहा। पुलिस इसको लेकर कई बार चिट्ठी लिख चुकी है।एम्स थाना क्षेत्र के बहरामपुर अहरवती टोला में रहने वाले कमलेश यादव पर 35 से अधिक और कुसम्ही बाजार में रहने वाले उसके साथी दीनानाथ पर नौ मुकदमे दर्ज हैं। दोनों पिछले 11 वर्ष से सीलिंग की भूमि का फर्जी तरीके से बैनामा करके लोगों को ठग रहे थे।

जालसाजी करने उन्होंने गोरखपुर के अलावा बारांबकी में अकूत सम्पत्ति अर्जित की है। 25 अक्टूबर, 2023 को पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए दोनों की संपत्ति कुर्क कराई। वहीं मोहद्दीपुर में रहने वाले ओम प्रकाश पांडेय ने जालसाजी का रिकार्ड तोड़ दिया। उसके ऊपर दो दर्जन से ज्यादा मुकदमा दर्ज है। ओम प्रकाश की शासन स्तर पर पकड़ थी लिहाजा पुलिस उस पर हाथ नहीं डालती थी।

जनता दर्शन में पीड़ित के पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने मामले का संज्ञान लिया तो ओम प्रकाश पांडेय की गिरफ्तारी हुई, गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई होने के साथ ही उसकी संपत्ति भी जब्त हुई, लेकिन ओम प्रकाश अभी भू माफिया नहीं घोषित हो पाया है।

रिकार्ड में सिर्फ पांच भू-माफिया

भू माफिया घोषित करने की कार्रवाई प्रशासन की तरफ से होती है। पुलिस की तरफ से पूरी कार्रवाई कर फाइल भेज दी गई है। हाल यह है कि पिछले दो साल में गोरखपुर में सिर्फ पांच भू माफिया भी घोषित हुए हैं। सूची में बेलीपार के भौवापार में रहने वाले पप्पू निषाद, चेरिया के दान बहादुर यादव, खजनी खुटभार के अयोध्या जायसवाल, शाहपुर के महादेव झारखंडी में रहने वाले पवन सिंह और कैंपियरगंज के लक्ष्मीपुर यादव पर रहने वाले जीतन यादव का नाम शामिल है।

एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि भूमि दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वालों पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। कई पेशेवर को भू-माफिया घोषित करने के लिए पत्र लिखा गया है। ओमप्रकाश के साथ ही कमलेश व दीनानाथ को भू-माफिया घोषित करने के लिए फिर से पत्र लिखा जाएगा।

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग