गोरखपुर. शाहपुर क्षेत्र के सरस्वती पुरम कॉलोनी में एक सिपाही का शव मिलने से हड़कंप है। बुधवार की सुबह उसका शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सिपाही हरेन्द्र कुमार अपने परिवार के साथ शाहपुर इलाके में साथ रहता था। वर्तमान में लखनऊ में तैनात हरेंद्र छुट्टियां मनाने परिवार के पास आये था। एक हफ्ता पहले छुट्टी पर घर आया हरेंद्र मंगलवार को देर रात डेयरी कॉलोनी के पास था। सुबह कुछ लोगों ने उसे स्कूटी पर अचेतावस्था में पड़ा देखा।
प्रत्यक्षदर्शियो ने इसकी सूचना 100 नंबर को दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया। शाहपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।