17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घरों में घुसकर पुलिस ने हम लोगों को मारा, जमीन भी कब्जा कर रहे और मुकदमें में फंसाने की धमकी भी दे रहे

गोरखपुर में मानबेला किसानों के जमीन अधिग्रहण का मामला, जीडीए के अधिग्रहण का विरोध कर रहे हैं किसान

2 min read
Google source verification
dispute

गोरखपुर। मानबेला में किसानों के जमीन अधिग्रहण का मामला संघर्ष का रूप लेता जा रहा। किसानों के विरोध के बावजूद जीडीए आवंटियों को पुलिस बल की मौजूदगी में कब्जा दिला रहा। शनिवार को कब्जा दिलाए जाने के विरोध में किसानों ने विरोध शुरू कर दिया। महिलाओं ने उग्र प्रदर्शन किया। खूब ईंट-पत्थर चले। पुलिस ने भी विरोध कर रहे किसान और उनके परिवारों पर लाठियां बरसाईं। पुलिस ने कईयों को हिरासत में भी ले लिया। जीडीए अब विरोध करने वालों के खिलाफ केस कराने की तैयारी में है। मानबेला दोपहर बाद से ही पुलिस छावनी में तब्दील है। गांव के लोगों का कहना है कि जबरिया उनकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है और विरोध करने पर पुलिस घरों में घुसकर मारपीट कर रही। मुकदमें में फंसाने की धमकी दी जा रही है।
शनिवार को दोपहर में जीडीए की एक टीम ईडब्ल्यूएस के आवंटियों को मानबेला में अधिग्रहित जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंची थी। कम मुआवजा का आरोप लगा जबरिया हो रहे जमीन अधिग्रहण का विरोध कर रहे किसानों और महिलाओं ने इसके खिलाफ हल्ला बोल दिया। बताया जा रहा कि पुलिस और जीडीए टीम को वापस भेजने के लिए ईंट-पत्थर फंेके जाने लगे। नारेबाजी शुरू हो गई।
आवंटियों को कब्जा दिलाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग कर किसानों और महिलाओं को खदेड़ना शुरू कर दिया। पुलिस की लाठीचार्ज पर ज्यादा देर तक किसान विरोध में वहां ठहर न सके। गांव की महिलाओं का आरोप है कि पुलिस के बल पर उनकी जमीनों पर जबरिया कब्जा किया जा रहा और विरोध करने पर पुलिस घर में घुसकर मार रही। शनिवार को पुलिस ने घरों में घुसकर मारपीट की।

उधर, जीडीए व पुलिस अधिकारियों ने किसी प्रकार के दुर्व्यवहार से इनकार करते हुए कहा कि किसान कुछ लोगों के उकवाने पर उग्र हो रहे हैं। एेसे लोगों के खिलाफ कार्रवार्इ पर मंथन चल रहा है।


बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग