2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली से पहले आटा-दाल के बढ़े दाम, चीनी की भी बढ़ी कीमत

दीपावली से पहले खाद्य सामग्रियों के भाव में महंगाई की तेजी ने लोगों की जेबों को कमजोर कर दिया है। चीनी, जीरा, राजमा, बेसन, चना दाल में तेजी आने से किराना व्यवसायी भी चिंतित हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
price_of_food_item_increased.jpg

दिवाली का त्यौहार जल्द ही आ रहा है। व्यापारियों का कहना है कि पिछले दो महीने में दाल के भाव में 20 से 25 रुपये प्रति किलो की तेजी है, वहीं रेस्तरां और ढाबे वाले भी सामान को बचा कर आने वाले समय के लिए रख रहे हैं ।

चीनी में उछाल का कारण:
चीनी से लेकर आटा-दाल की कीमतों में बढ़ौतरी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बढ़ी हुई कीमतों के पीछे डिमांड का ज्यादा होना और त्योहारों का आना है। दिवाली और छट दोनों ही देश के बड़े त्यौहारों में मानें जाते हैं, जिसके कारण लोगों में बेसिक फूड आइटम्स की डिमांड भी बढ़ जाती है।

यह भी पढ़ें: यूपी में इस महीने बंपर छुट्टियां, स्कूल से लेकर दफ्तर रहेंगे बंद, जानें लिस्ट



इन चीज़ों के भी बढे दाम:

फल और सब्ज़ियों की कीमत में बढ़ोतरी से आम आदमी की जेब पर फर्क पद रहा था वहीं अब दाल की कीमत में बदलाव देखें गए हैं। सिर्फ अरहर दाल में ही नहीं बल्कि चना दाल, बेसन, राजमा व सत्तू में भी देखी जा रही है।


यह भी पढ़ें:इजरायल-हमास की जंग का पड़ रहा यूपी के कारोबार पर असर,सर्राफा व्यापारियों को हो रहा भारी नुकसान

व्यापारिक पक्ष से दृष्टि:
किराना व्यवसायी से मिली जानकारी के अनुसार, महीने में खाद्य पदार्थों में 10 से 15 प्रतिशत तक की तेजी आई है, जिससे आटा, दाल, चीनी के भाव भी बढ़े हैं।




बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग