
गोरखपुर में रेलवे ट्रैक पर घूमना, सेल्फी लेना और लोगों का ध्यान खींचकर रील बनाना भारी पड़ गया। RPF ने उसे पकड़कर लिया।

गोरखपुर छावनी के रेलवे सुरक्षा बल ने 'मिक्की माउस' के खिलाफ कार्रवाई की।

22 साल का सूरज कुमार 'मिक्की माउस' का टेड्डी वियर पहनकर रेलवे के गेट संख्या 157 पर सेल्फी ली थी। मुखबिर ने पुलिस को सूचन दी।

सूरज कुमार ने आरपीएफ को बताया कि वह 'मिक्की माउस' बनकर आने-जाने वाले लोगों और ट्रेनों के साथ रील बना रहा था।