
शादिया से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है।
Afroz Murder Case: गोरखपुर जिले में गोरखनाथ इलाके के दिग्विजयनगर में बुधवार को रेलवे कर्मचारी अफरोज की हत्या कर दी गई थी। छोटे भाई ने रेलकर्मी की पत्नी शादिया और घर में किराये पर रहने वाले दो युवकों समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। इसके बाद से पुलिस अफरोज हत्याकांड गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है।
अफरोज की हत्या किसने की है यह तो पुलिस भी जानती है। लेकिन आरोपी पत्नी शादिया ने अपना जुर्म कूबूल नहीं किया है। इससे पुलिस को इस हत्याकांड को सुलझाने को पसीने छूट रहे हैं। पूछताछ में पुलिस शादिया से कुछ उगला नहीं पा रही है, बल्कि वह ही पुलिस को उलझा रखी है।
यह भी पढ़ें: Toll Tax: इस हाईवे से सफर करने वाले को ढ़ीली करनी होगी जेब, फिर बढ़ेगा टोल टैक्स, देखें पूरी लिस्ट
सावधान इंडिया देखती हूं: सादिया
कल देर रात उसने एक ऐसा जवाब दिया, जिसके बाद पुलिस के भी होश उड़ गए। उसने कहा कि सावधान इंडिया देखती हूं, घर में सीसीटीवी कैमरा लगा है, यह मुझे पता है, आप को बताने की जरूरत नहीं। उसने कहा कि आप मुझे टार्चर नहीं कर सकते हैं। कानून के नियम कायदे से पूछताछ करें, पहले तो मेरे वकील को बुलाएं, फिर सवाल-जवाब करें।
गोरखनाथ के जटेपुर उत्तरी के स्थायी निवासी मोहम्मद अफरोज रेलवे के सीडीओ कार्यालय में सीनियर टेक्नीशियन थे। बुधवार देर रात अफरोज की गला रेत करके हत्या कर दी गई थी। अफरोज के भाई जावेद की तहरीर पर पुलिस ने नामजद केस दर्ज कर लिया है।
दोनों ने लव मैरिज की थी शादी
गोरखनाथ के रसूलपुर मोहल्ले की रहने वाली सादिया से अफरोज का प्रेम संबंध पिछले 10 वर्ष से था। डेढ़ वर्ष पूर्व कोर्ट मैरेज करने के बाद दोनों वजीराबाद स्थित मकान में साथ रहते थे। इसी दौरान सादिया की नजदीकी किरायेदार अरशद और अभिषेक चौधरी से हो गई। हिरासत में लिए गए किरायेदारों ने पुलिस को बताया कि सादिया को शक था कि अफरोज का किसी अन्य महिला से भी प्रेम-संबंध है, जिसे लेकर कई बार विवाद हुआ था।
Published on:
27 May 2023 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
