7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Indian Railway : रेलवे का तोहफा 22 और ट्रेनों में मिलेगा बेडरोल, देखें ट्रेन की लिस्ट

Indian Railway : कोरोना काल में सुरक्षा को देखते हुए ट्रेनों में बेडरोल बंद कर दिया गया था। पर अब जब हालात ठीक हो रहे हैं तब ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा रेलवे ने शुरू कर दी है। इस सुविधा के शुरू होने से ट्रेन यात्रियों को बड़ी राहत मिली। रेलवे ने गोरखपुर से चलने वाली 22 और ट्रेनों में शीघ्र ही बेडरोल मिलने लगेगा।

2 min read
Google source verification
INDIAN RAILWAY 2 साल बाद यात्रियों के लिए जल्द शुरू करेगा यह सुविधा, मिलेगी राहत

INDIAN RAILWAY 2 साल बाद यात्रियों के लिए जल्द शुरू करेगा यह सुविधा, मिलेगी राहत

कोरोना काल में सुरक्षा को देखते हुए ट्रेनों में बेडरोल बंद कर दिया गया था। पर अब जब हालात ठीक हो रहे हैं तब ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा रेलवे ने शुरू कर दी है। इस सुविधा के शुरू होने से ट्रेन यात्रियों को बड़ी राहत मिली। रेलवे ने गोरखपुर से चलने वाली 22 और ट्रेनों में शीघ्र ही बेडरोल मिलने लगेगा। कुछ ट्रेनों में इसे प्रदान किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने सभी ट्रेनों में बेडरोल वितरण की तिथिवार सूची जारी कर दी है। बेडरोल में एक चादर, कंबल, तकिया, तौलिया होता है। जानें किस ट्रेन में बेडरोल मिलना शुरू हो गया है

ट्रेन नंबर-नाम-तिथि

11038 गोरखपुर-पुणे एक्स. 25 जून
11056 गोदान एक्सप्रेस 03 जुलाई
11060 छपरा-एलटीटी एक्स. 02 जुलाई
11080 गोरखपुर-एलटीटी एक्स. 02 जुलाई
11082 गोरखपुर-एलटीटी एक्स. 24 जून
12166 गोरखपुर-एलटीटी एक्स. 02 जुलाई
12511 राप्तीसागर एक्सप्रेस 23 जून
12587 अमरनाथ एक्सप्रेस 27 जून
12589 गोरखपुर सिकंदराबाद 15 जून
12591 गोरखपुर यशवंतपुर 02 जुलाई
12597 गोरखपुर-सीएसएमटी 05 जुलाई
15008 कृषक एक्सप्रेस 21 जून
15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्स. 02 जुलाई
15053 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस 25 जून
15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस 04 जुलाई
15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस 06 जुलाई
18202 दुर्ग-नौतनवां एक्सप्रेस 17 जून
19410 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्स. 25 जून
19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्स. 29 जून
20104 गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट 28 जून
22533 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्स. 20 जून
22922 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस 05 जुलाई

यह भी पढ़ें - Indian Railway : अब ट्रेन में खाने-पीने के लिए नहीं देने पड़ेंगे पैसे, जानें नई व्यवस्था

26.70 करोड़ रुपए की हुई वसूली

प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक संजय मिश्र के निर्देशन में अवैध एवं अनियमित टिकटों की धरपकड़, चेन पुलिंग, बिना टिकट व अनियमित टिकट पर यात्रा की रोकथाम के लिए औचक टिकट जांच एवं बस रेड जांच अभियान चलाया गया। अप्रैल एवं मई 2022 में कुल 409220 मामले पकड़े गए, जिनसे 26.70 करोड़ रुपए के राजस्व की वसूली हुई।

यह भी पढ़ें -ट्रेन में तुरंत कन्‍फर्म होगा तत्काल टिकट, बस यह फीचर अपनाएं

401 व्यक्ति पकड़े गए

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि अप्रैल में 167717 यात्रियों को बिना टिकट व अनियमित टिकट, बिना बुक सामान के साथ पकड़ा गया। इन यात्रियों से 10.72 करोड़ के राजस्व की वसूली की गई। कुल 17 बस रेड अभियान चलाया गया, जिनमें पकड़े गए 401 व्यक्तियों को रेलवे मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

16 को जेल भेजा गया

जुर्माना अदा न करने के कारण 16 व्यक्तियों को जेल भेज दिया गया। इसी प्रकार मई में 241503 यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे 15.98 करोड़ के राजस्व की वसूली की गई। 11 बस रेड अभियान व 56 विशेष टिकट जांच अभियान चला। जिनमें पकड़े गए 418 व्यक्तियों को मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जुर्माना अदा न करने के कारण 15 व्यक्तियों को जेल भेज दिया गया।