25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP ASSEMBLY ELECTION 2022 : गोरखपुर मंडल से पूर्वाचल को साधेंगे राजनाथ सिंह व स्मृति ईरानी,कल करेंगे जनसभाएं

UP ASSEMBLY ELECTION 2022 : मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी गोरखपुर मंडल के कई जगहों पर जनसभा को संबोधित करेंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह खजनी विधानसभा क्षेत्र के भूमिधर डिग्री कॉलेज में जनसभा करेंगे। इसी दिन सहजनवां विधानसभा क्षेत्र के मुरारी इंटर कॉलेज में भी रक्षामंत्री जनसभा करेंगे। वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी महराजगंज के सिसवा क्षेत्र के रामजानकी मंदिर परिसर में जनसभा करेंगी।

2 min read
Google source verification
rajnath_sing.jpg

विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक है। कोई भी पार्टी अपने प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा के दिग्गज नेता गोरखपुर मंडल से पूर्वाचल को साधने की कोशिश करेंगे। मंगलवार को राजनाथ सिंह व स्मृति ईरानी गोरखपुर मंडल में कई जनसभाएं करेंगे।

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हरिकेशराम त्रिपाठी ने बताया कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह खजनी विधानसभा क्षेत्र के भूमिधर डिग्री कॉलेज में जनसभा करेंगे। इसी दिन सहजनवां विधानसभा क्षेत्र के मुरारी इंटर कॉलेज में भी रक्षामंत्री जनसभा करेंगे।वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी संतकबीरनगर के धनघटा क्षेत्र के ताराचंद महाविद्यालय और मेंहदावल के बेनी माधव इंटर कॉलेज में जनसभा करेंगी। इसके बाद महराजगंज के सिसवा क्षेत्र के रामजानकी मंदिर परिसर और सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज के पथरा बाजार में जनसभा करेंगी।

विधान सभा चुनाव 2022 को लेकर सभी पार्टियों ने प्रचार तेज कर दिया है। इस बार भी सभी राजनीत‍िक दलों की नजर पूर्वांचल पर हैं। ऐसा माना जाता है की लखनऊ के स‍िंहासन का रास्ता पूर्वांचल से होकर गुजरता है और जो 28 जनपदों वाले पूर्वांचल को फतेह करता है, वहीं यूपी का कि‍ंंग बनता है। इसी वजह से इस बार बीजेपी और सपा सबसे ज्यादा ध्यान पूर्वांचल पर दे रही हैं। पूर्वांचल में उत्‍तर प्रदेश व‍िधानसभा की 156 सीटें हैं। अगर बात पिछले चुनावों के आंकड़ों की करें तो पूर्वांचल भाग्‍य व‍िधाता बना था।

यह रहा है प‍िछले चुनावों का गण‍ित
28 जिलों वाला पूर्वांचल तय करता है कि देश के सबसे बड़े राज्य की गद्दी पर कौन बैठेगा। इसीलिए यह माना जाता है कि जिसने पूर्वांचल को जीत लिया सत्ता उसी को मिलेगी। अगर बात पिछले तीन चुनावों की करें तो 2007 में पूर्वांचल में बसपा को सबसे ज्यादा सीटें मिली, जिसके बाद मायावती मुख्यमंत्री की गद्दी पर काबिज हुई. 2012 के चुनाव में सपा को पूर्वांचल की 102 सीटें मिली और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बने। फिर 2017 के चुनाव में पूर्वांचल में बीजेपी को 115 सीटें मिली और बीजेपी का सत्ता को लेकर बनवास खत्म हुआ।

बड़ी खबरें

View All

गोरखपुर

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग