27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रक्षाबंधन पर रोडवेज की तैयारियां युद्धस्तर पर, गोरखपुर से चलेंगी 100 स्पेशल बसें

रक्षाबंधन में भीड़भाड़ के मद्देनज़र गोरखपुर समेत सभी प्रमुख बस अड्डों पर अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती की जाएगी। यात्रियों की लिए सुरक्षा और जानकारी के लिए भी अलग सिस्टम बनाया जा रहा है। गोरखपुर डिपो स्तर पर नियंत्रण कक्ष सक्रिय रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Up news, roadways, Raksha bandhan

फोटो सोर्स: पत्रिका, रक्षाबंधन पर चलेंगी सौ स्पेशल बसें

रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए परिवहन निगम सौ स्पेशल बसें चलाने जा रहा है। यह बसें आठ से दस अगस्त के बीच चलेंगी। त्यौहार पर भारी भीड़ को देखते हुए रोडवेज अपनी तैयारियां युद्धस्तर पर कर रहा है। गोरखपुर से चलने वाली स्पेशल बसें लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, आगरा और वाराणसी जैसे बड़े शहरों के साथ ही देवरिया, पडरौना, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, निचलौल, सोनौली और बड़हलगंज जैसे ग्रामीण रूटों पर भी चलेंगी।

रक्षाबंधन पर जनरथ AC बसें भी चलेंगी

इस बार स्पेशल सेवा में जनरथ एसी बसों को भी शामिल किया जाएगा। साथ ही सामान्य श्रेणी की अधिक संख्या में बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। हर साल की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश सरकार रक्षाबंधन पर महिलाओं को रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दे रही है। महिला यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ही अतिरिक्त बसों का संचालन किया जा रहा है।

लव कुमार सिंह, RM रोडवेज

RM लव कुमार सिंह ने बताया कि स्पेशल बसों के रूट तय करने की प्रक्रिया पूरी होने वाली है। अगले सप्ताह तक सभी मार्गों की घोषणा कर दी जाएगी, जिसके बाद संचालन शुरू किया जाएगा। गोरखपुर और आस-पास के लोकल रूटों पर बसों के फेरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इससे त्योहार के दौरान आम यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।