27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरएसएस में बदलाव की बयार, बुशर्ट और पतलून में नज़र आये स्वयंसेवक

एमपी इंटर कालेज में आयोजित हुई राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की सभा

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ahkhilesh Tripathi

Dec 18, 2016

rss new dress

rss new dress

गोरखपुर. रविवार से संघ के स्वयंसेवक बदले-बदले से नज़र आए। ज़माने के साथ संघ ने भी कदमताल करने का फैसले को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है। आरएसएस ने हाफ पैंट की जगह पतलून और पूरी बांह वाली बुशर्ट को गणवेश के रूप में अपना लिया है।

एमपी इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में रविवार को स्वयंसेवक अपने नए ड्रेस में नजर आए। सफेद फुल बुशर्ट, ब्राउन कलर की पतलून, काला जूता, ब्राउन मोजा और काली टोपी में स्वयंसेवकों को नयेपन का अहसास करा रहा था। अभी तक यह स्वयं सेवक हाफ पैंट और हाफ शर्ट पहनकर शाखा में आते थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्वी क्षेत्र के प्रचारक शिवनारायण ने कहा कि बिना बदलाव के कुछ होने वाला नहीं है। स्वयंसेवक तो हमेशा समाज में बदलाव का वाहक रहा है।स्वयंसेवक खुद की प्रेरणा से समाज और देश सर्वश्रेष्ठ बनाते हैं। संघ की शाखा कोई राजनीतिक केंद्र नहीं, बल्कि एक साधना स्थल होता है।

उन्होंने कहा कि प्रयास करके नए स्वयंसेवक बनाएं। महीने भर में एक बार शाखा में सूचीबद्ध हर स्वयंसेवक से अनिवार्य रूप से मिलें। उनसे संघ के काम और विचारधारा पर चर्चा करें, लोग जुड़ेंगे। साथ काम करेंगे तो अपना काम भी बढ़ेगा। कहा कि असली स्वयंसेवक वह है जो खुद की प्रेरणा से संघ में समाज और देश को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के भाव से आता है। 90 साल से संघ के इन्हीं स्वयं सेवकों की उपलब्धियों का नतीजा है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत संघचालक विद्याभूषण पांडेय, भाग संघचालक डॉ. महेंद्र अग्रवाल, विभाग प्रचारक बैरिस्टर, विभाग प्रचार प्रमुख उपेंद्र प्रसाद द्विवेदी, विभाग कार्यवाह आत्मा सिंह, नगर विधायक डॉ.राधामोहन अग्रवाल, राकेश सिंह पहलवान, रमाशंकर जायसवाल, राजेश गुप्ता, जटाशंकर त्रिपाठी, शशांक ओझा, अमरेश यादव, वरुणेश राज, राजा त्रिपाठी, भावेश, मनीष और शिवशंकर सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।