
DM gorakhpur inaugurated mahila upvan
गोरखपुर। आधी आबादी को सुकून के साथ जीने के लिए सरकार ने कवायद की है। महिलाएं अब फुर्सत के पलों में एक ऐसे जगह पर सुकून से कुछ पल बीता सकेंगी जहां वे अपनी इच्छा से बेरोकटोक घूम-टहल सकेंगी। यह सुविधा गांव में भी उपलब्ध कराई जाएगी। गोरखपुर जिले से इसकी शुरूआत की जा चुकी है। शनिवार को प्रदेश के पहले महिला चेतना उपवन का शुभारंभ किया गया। यह उपवन सिर्फ महिलाओं के लिए है।
डीएम राजीव कुमार रौतेला ने पाली ब्लाॅक के कुआंवार गांव के कनपुरवा टोला में उपवन का उद्घाटन कर महिलाओं को सौंपा।
क्या है महिला चेतना उपवन
पुरूषों के लिए तो तमाम सार्वजनिक जगह हैं। उनके लिए बाग-बगीचे भी तमाम हैं, स्टेडियम बनते रहे हैं। गांव में रहने वाली महिला के लिए सार्वजनिक स्थानों का सर्वथा अभाव रहता। महिलाओं के लिए पहली बार गांव में ही एक खुला स्थान बनाया गया है जहां वे अपने घरेलू कार्यों से फुरसत पाकर एकत्र होंगी। यहां वे अपने मनोरंजन के लिए गीत संगीत का आनन्द ले सकेंगी। इसको महिला चेतना उपवन नाम दिया गया है। गांव में करीब ढाई हजार वर्गमीटर क्षेत्र में बन रहे इस उपवन के निर्माण में 606980 रूपये का खर्च आया है।
सीडीओ अनुज सिंह ने बताया महिला चेतना उपवन में 392730 की सामग्री तथा 214250 रूपये का श्रमांश लगा है। इसकी लम्बाई 50 गुणे 50 वर्गमीटर है। डीएम राजीव रौतेला ने बताया कि विशेष रूप से राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत गठित महिला समूह की सदस्या एकत्र होकर अपना कर सकेंगी। यहां पुरूषों का प्रवेश पूरी तरी वर्जित रहेगा।
इस उपवन की महिलाएं ही करेंगी रखरखाव
महिला स्वयं ही इस चेतना उपवन का रखरखाव करेगी, छोटे बच्चे उनके साथ आ सकेगें। जिलाधिकारी ने महिलाओं से अपील किया कि यहां लगे एक-एक वृक्ष या पौधें को वे गोद लंे, उसकी देखभाल करे, पानी दें तथा मेनटेन करें। डीएम ने बताया कि पूरे उपवन में अच्छी घास लगायी जायेगी। किनारे पर झाड़ लगायी जायेगी जो उपवन में कार्य कर रही महिलाओं के लिए पर्दा का भी काम करेगा। उन्होंने बताया कि इस उपवन में स्वच्छ पेयजल के लिए इंडिया मार्का टू हैण्ड पम्प लगाया जायेगा। शौचालय काम्प्लेक्स भी बनाया जायेगा, साथ ही सोलर लाइट लगवाई जायेगी ताकि रात के समय लड़कियां यहां पढ़ सके।
जनपद में चार उपवन और बनकर हैं तैयार, अन्य गांवों में भी बनेगा
प्रदेश के पहले महिला उपवन का उद्घाटन करने पहुंचे डीएम राजीव रौतेला ने बताया कि जिले में चार अन्य महिला चेतना उपवन बनकर तैयार है। जिले के अन्य गांव में भी उपवन बनाने के लिए जमीन तालाश की जा रही है। जिलाधिकारी ने उद्घाटन समारोह में उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों से भी अपील किया है कि वे अपने गांव में खाली जमीन चिन्हित करें ताकि वहां महिला चेतना उपवन बनवाया जा सके।
उद्घाटन के अवसर पर ये रहे प्रमुख रूप से मौजूद
उद्घाटन समारोह में ग्राम शिवशंकर दयाल, अरविन्द श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान श्रीराम यादव, सत्य प्रकाश पाण्डेय, विजय नारायण तिवारी, दिलीप सैनी, अजय यादव, विजय प्रताप सिंह, डाॅ. ओमप्रकाश यादव, निरंजन पासवान, अवधेश यादव, राम प्रकाश शुक्ल, ब्लाक प्रमुख सहजनवा, एसडीएम पंकज श्रीवास्तव, श्याम नारायण भट्ट सहित सैकड़ो गांववाले, अधिकारी मौजूद रहे।
Published on:
23 Dec 2017 08:27 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
