
Ram Bhuwal -Sadal prasad
सातवें चरण के लिए चल रहे नामांकन के तीसरे दिन गोरखपुर की दो लोकसभा सीटों से महागठबंधन प्रत्याशियों ने पर्चा भरा। गोरखपुर संसदीय सीट से सपा प्रत्याशी रामभुआल निषाद ने गठबंधन प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा तो बांसगांव सुरक्षित से बसपा प्रत्याशी सदल प्रसाद ने नामांकन किया।
बुधवार को सपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ घोषित प्रत्याशी रामभुआल निषाद कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने रिटर्निंग अफसर/जिलाधिकारी के.विजयेंद्र पांडियान के समक्ष अपना नामांकन पत्र पेश किया। इस दौरान सपा, बसपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी सहित ढेर सारे नेता मौजूद रहे।
इसके पूर्व रामभुआल निषाद ने निषाद मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना किया।
उधर, बांसगांव सुरक्षित संसदीय सीट से महागठबंधन के बसपा प्रत्याशी सदल प्रसाद ने भी बुधवार को अपना पर्चा दाखिल किया। निर्धारित मुहुर्त पर वह बांसगांव लोकसभा के लिए निर्धारित नामांकन कक्ष में पहुंचे। एडीएम वित्त के न्यायालय में पहुंचे बांसगांव से बसपा प्रत्याशी सदल प्रसाद ने रिटर्निंग अफसर/जीडीए उपाध्यक्ष अमित बंसल के पास अपना नामांकन पत्र जमा किया। इस दौरान सपा-बसपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
Published on:
24 Apr 2019 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
