15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना, कहा सीएम के जिले में भ्रष्टाचार का यह हाल तो…

एम्स दीवाल गिरने का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
sapa

Akhilesh Yadav

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव ने निर्माणाधीन एम्स की बाउंड्रीवाल गिरने पर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अभी बाउंड्री वॉल ही बन रहा था तो यह हाल है, संयोग अच्छा है कि ओपीडी अभी शुरू नहीं है। एम्स निर्माण में भ्रष्टाचार चरम पर है। सीएम के जिले में यह हाल है तो प्रदेश का हाल समझा जा सकता है।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार बेलगाम हो चुका है। एम्स के लिए समाजवादी सरकार ने हजारों करोड़ों की महंगी जमीन मुफ्त मंे उपलब्ध कराई लेकिन भाजपा के शासनकाल में निर्माण में भ्रष्टाचार किया जा रहा। मुख्यमंत्री के बार-बार गोरखपुर आने के बावजूद भी अधिकारी-कर्मचारी व ठेकेदार भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। संलिप्त अधिकारियों-कर्मचारियों पर केस दर्ज कर कार्रवाई होनी चाहिए।
उन्होंने सवाल किया कि कहीं मुख्यमंत्री की जानकारी में तो यह भ्रष्टाचार नही हो रहा ? बाउंड्री वॉल बनने में भ्रष्टाचार उजागर हो चुका है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरे एम्स के निर्माण में कितना भ्रष्टाचार होगा।