
गोरखपुर। मोदी जी के काठ की हांड़ी अब दुबारा चढ़ने वाली नहीं है। लोकसभा उपचुनाव की तैयारी में पूरी ताकत से कमर कस कर तैयार हो जायें। हमें हर हाल में उपचुनाव जीतना है।
ये बातें समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रहलाद यादव ने कही। वह शनिवार को पार्टी कार्यालय पर समाजवादियों की बैठक कर रहे थे।
फरवरी में ही सदर लोकसभा में न्याय पंचायत स्तर पर बैठके करके वृहद रूप से मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर विधानसभाओं के प्रमुख चैराहों पर सभाओं का आयोजन किया जायेगा। जिलाध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि इस सरकार में दंगा, लूट, अराजकता से आम जनजीवन त्रस्त हो गया है। भाजपा सरकार के धार्मिक उन्माद और जातीय वैमनस्य को प्रोत्साहन देने की साजिश ही कासगंज की घटना है। यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिये काला धब्बा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की राजनीति इसी तरह के बंटवारे की रही है। उसी का नतीजा है कि लोग मारे जा रहे है। जनजीवन अस्तव्यस्त है, जान-माल की कोई सुरक्षा नहीं है। लोकसभा उपचुनाव में इनकी चालों से सतर्क रहना होगा ।
बैठक के दौरान बजट पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस बजट से किसी वर्ग का भला नहीं हो सकता। सच तो यह है कि भाजपा का केंद्रीय बजट अब आमलोगों की जिंदगी को और दूभर कर देगा।
घरेलू बजट चैपट हो जाएगा और मध्य वर्ग मंहगाई की चक्की में बुरी तरह तबाह हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अपनी नीति और नीयत के अनुसार प्रधानमंत्री जी बड़े-बड़ी प्रलोभनों से बहकावे में लोगों को लाने में अब सफल नहीं होंगे। लोग उनकी चालों से भलीभांति वाकिफ हो गए हैं।
इस दौरान प्रमुख रूप से जवाहर लाल मौर्या, फिरंगी प्रसाद, अवधेश यादव, पन्ने लाल पहलवान, शारदा देवी, अमरेन्द्र निषाद, मिर्जा कदीर बेग, पंकज शाही, अशोक यादव, अभिमन्यु यादव, मैना भाई, नगीना साहनी, संजय पहलवान, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, कीर्ति निधि पांडे, रूपावती बेलदार, राघवेंद्र तिवारी राजू, हाजी शकील अंसारी, राहुल गुप्ता, इनामुल्लाह, संदीप त्रिपाठी, सुमन पासवान, देवेंद्र सिंह, रामनाथ यादव, मुन्नीलाल यादव, रवींद्र यादव, संजय यादव, दयानंद विद्रोही, रामहर्ष यादव, रामजतन यादव, अखिलेश यादव , आजम लारी, गवीश दुबे, हरेन्द्र यादव, खरभान यादव, फूलचंद विश्वकर्मा, रामप्रवेश यादव, शब्बीर कुरैशी, नवल किशोर नाथानी,दीनानाथ आजाद,रामकृष्ण यादव, बालेश्वर यादव, अख्तर जहां, किरन सिंह, रामअवतार विश्वकर्मा, अनूप यादव, समशेर शाही, सूर्यभान शर्मा, पुजारी यादव, सोहराब खान, सुरेंद्र निषाद, राजेश सिंह, राजेन्द्र यादव, दिनेश निषाद, अग्निवेश सिंह, चन्द मणि यादव, सैफी खान, नावेद मलिक, देवनाथ यादव, श्यामसुंदर,सतेंद्र गुप्ता, भृगुनाथ,गिरिजा शंकर, इशराक अब्बासी, इश्तेयाक बबलू, रामजीत यादव, इलियास, रामा यादव, शक्ति सिंह, राशिद, जयप्रकाश,सन्तोष यादव, विनय यादव , देवेंद्र चैधरी, रामनारायण, छोटे लाल, पट्टू, धनपत आदि मौजूद रहे।
Updated on:
04 Feb 2018 03:55 am
Published on:
04 Feb 2018 03:52 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
