
Modi and yogi
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 4115 दिव्यांगों को विभिन्न उपकरण बांटेंगे। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के खेल मैदान में होने वाले इस आयोजन के लिए परिसर सज-धजकर तैयार है।
भारत सरकार की एडिप योजना एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत होने वाले इस दिव्यांग सहायक उपकरण वितरण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा भारत सरकार के सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री थावरचन्द गहलोत दिव्यांगों को उपकरण वितरित करेंगे।
भारत सरकार द्वारा शारीरिक दुर्बलता से ग्रसित गरीबी रेखा आए नीचे जीवन-यापन करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण दिए जाने का प्रावधान है।
वृद्धावस्था और शारीरिक दृर्बलता से ग्रसित व्यक्तियों को दैनिक कार्यों को निपटाने में कोई परेशानी न हो इसके लिए सरकार इन उपकरणों को उपलब्ध कराती है। इनकी सहायता के लिए सरकार द्वारा सहायक यंत्र व उपकरण उपलब्ध कराने को राष्ट्रीय वयोश्री योजना का सृजन किया गया है। इसके तहत ही गोरखपुर के 4115 दिव्यांगों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाने हैं।
एक दिव्यांग के साथ आएगा एक सहायक, लगाई जाएंगी 167 बसें
एक दिव्यांग के साथ एक सहायक को लाने की भी तैयारी है। इनके लिए 167 बसों को लगाया जाएगा। इन बसों से 19 ब्लॉकों और 5 वनटांगिया गांवों से लाभार्थियों को लाया जाएगा। हर बस से 50 लोग यानी 25 दिव्यांग और 25 सहायकों को लाया जाएगा।
रखा जाएगा सुविधा का खयाल, तैनात होंगे कर्मचारी
दिव्यांगों की सुविधाओं का खयाल भी रखा जाएगा। प्रशासन ने दिव्यांगों की देखरेख की जिम्मेदारी केवल उनके सहायकों पर नहीं छोड़ा है। हर बस में चार कर्मचारियों को तैनाती दी जाएगी। बस में ही दिव्यांगों और उनके सहायकों के लंच की व्यवस्था भी होगी।
शिविर में बंटेगा 217 लाख के उपकरण
राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं एडिप योजना के वितरण शिविर में एल्मिको द्वारा चिन्हित 4115 लाभार्थियों को लगभग 217 लाख रुपये की लागत के 7072 सहायक एवं दिव्यांग सहायक उपककरण बांटे जाएंगे। इस योजना के तहत एल्मिको द्वारा चिन्हित 1669 लाभार्थियों को लगभग 123 लाख रुपये के 2585 दिव्यांग सहायक उपकरण बंटेगा।
इन उपकरणों का होगा वितरण
685 ट्राईसाइकिल, 236 फोल्डिंग व्हील चेयर, 7 सीपी चेयर, 489 बैशाखी,135 वांकिग स्टिक, 50 ब्रैल केन, 11 ब्रैल किट, 150 स्मार्ट केन, 17 रोलेटर, 309 बीटीई (कान की मशीन), 130 एमएसआईडी किट, 48 स्मार्ट फोन, 39 डेजी प्लेयर, 03 एडीएल कीट, 276 कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स
राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत यह मिलेगा लाभ
एल्मिको द्वारा चिन्हित 2446 लाभार्थियों को लगभग 94 लाख के 4487 सहायक उपकरण बांटा जाना है। इनमें 225 फोल्डिंग व्हील चेयर, 75 बैशाखी, 603 वांकिग स्टिक, 17 फोल्डिंग वाकर वाॅकर, 950 बीटीई (कान की मशीन), 627 ट्राईपोड, 168 टेट्रापोड, 973 चश्मा, 849 कृत्रिम दांत आदि।
मौके पर ही सेट होंगे दांत
दांतों को सेट करने को मौके पर ही डॉक्टर्स की टीम होगी। लाभार्थी इनसे अपने मुंह में कृत्रिम दांतों को सेट करवा सकेंगे। इन्हें किसी अन्य डॉक्टर से दांत सेट करने को दौड़ाना-भागना नहीं पड़ेगा।
Published on:
04 Feb 2018 03:02 am
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
