24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gorakhpur News: दरोगा के घर में लगी आग, सिलिंडर ब्लास्ट होने से उड़ी छत, 3 गंभीर घायल

Gorakhpur News: गोरखपुर में एक मकान में आग लग गई और घर में रखा सिलिंडर फट गया। इससे मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। हादसे में घर में मौजूद दो महिलाओं सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

2 min read
Google source verification
Blast cylinder and break roof

सिलिंडर फटने होने मकान ध्वस्त हो गया।

Gorakhpur News: सोमवार की दोपहर शहर में एक बड़ा हादसा हो गया। पहले एक घर में आग लग गई। इसके बाद तेज धमाकों के साथ घर में रखा सिलिंडर फट गया। सिलिंडर फटने से मकान भी ध्वस्त हो गया। हादसे में घर में मौजूद दो महिलाओं सहित तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

घटना शाहपुर इलाके के राहुल नगर बिछिया की है। धमाकों की आवास सुनते ही पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोग भी वहां पहुंच गए और घटना की सूचना पुलिस और फाॅयर बिग्रेड की दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फाॅयर बिग्रेड की टीम ने किसी तरह से रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल काॅलेज भेजा। जहां, तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है। डाॅक्टरों के मुताबिक, तीनों का शरीर 90 फीसदी जल चुका है। वहीं, फाॅयर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

यह भी पढ़ें: UP Politics: यूपी में लगातार जनाधार खोती जा रही सपा, जानें इसकी वजह
स्कूल से लौटी थी प्रिया, धमाके की हुई शिकार
शाहपुर इलाके के राहुल नगर बिछिया के रहने वाले शिव प्रताप सिंह पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर हैं। वे अभी लखनऊ हाईकोर्ट की सुरक्षा में तैनात हैं। यहां घर पर पत्नी मीरा सिंह 45, बेटी प्रिया 27 और नतनी वैष्णवी 3 और उनका 22 साल का बेटा रहते हैं। मीरा सिंह अभी दो दिन पहले बेटे के साथ गांव चली गईं। यहां फिलहाल बेटी प्रिया अपनी मासूम बेटी के साथ घर पर अकेली थी। प्रिया पास के ही एक स्कूल में पढ़ाती है।

प्रिया की आवाज सुनकर बचाने दौड़े पड़ोसी
सोमवार की दोपहर प्रिया बेटी को पड़ोसी मदन यादव के घर छोड़कर खुद स्कूल चली गई। दोपहर 2 बजे करीब प्रिया स्कूल से वापस आई और घर में गई। जबकि, उस वक्त प्रिया की बेटी पड़ोस में ही खेल रही थी। अंदर जाने पर प्रिया को एहसास हुआ कि गैस सिलिंडर लीक कर रहा है। फिर अचानक सिलिंडर में आग लग गई। आग लगते ही प्रिया जोर-जोर चिलल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर पड़ोसी मदन यादव और उनकी पत्नी उर्मिला यादव भी वहां पहुंच गए।

यह भी पढ़ें: UP Weather Today: यूपी के मौसम बदलाव जारी, 30 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल |