उस आयोजन को याद करने वाले बताते हैं कि हमारे आसपास की चीजों और घटनाओं को किस तरह विज्ञान के नजरिये से देखने और समझने के लिए प्रो.यशपाल बच्चों को सीखा रहे थे। उनके सवालों का जवाब दे रहे थे तो साथ ही साथ कई प्रश्न दाग उसका जवाब भी बच्चों को देने ले लिए मंच पर बुला रहे थे। इंद्रधनुष कैसे बनता है, साँप अपना शिकार कैसे करता है, आसमान नीला क्यों है, समुद्र का रंग क्या है जैसे सवालों को बेहद रोचक ढंग से समझाया तो उनसे कई सवाल भी किये।