scriptगोरखपुर उपचुनावः यहां वोटरों के लिए बिछाया जाएगा कारपेट, स्मार्ट बीएलओ करेंगे स्वागत | Smart BLO will welcome Voters on carpet | Patrika News
गोरखपुर

गोरखपुर उपचुनावः यहां वोटरों के लिए बिछाया जाएगा कारपेट, स्मार्ट बीएलओ करेंगे स्वागत

गोरखपुर संसदीय क्षेत्र में वोटिंग के दिन की गई कई व्यवस्था

गोरखपुरFeb 24, 2018 / 02:44 am

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

100 meter polling booth  rule

100 meter polling booth rule

गोरखपुर। लोकसभा उपचुनाव के लिए गोरखपुर संसदीय क्षेत्र में 25 माॅडल बूथ बनाए जाएंगे। माॅडल बूथ पर काॅरपेट बिछाया जाएगा। गेट लगाकर साज-सज्जा किया गया जाएगा। सुंदर व स्मार्ट बीएलओ मतदाताओं की मदद को लगाए जाएंगे।
डीएम राजीव रौतेला ने माॅडल बूथ संबंधी निर्देश एसडीएम को दिए हैं। संसदीय क्षेत्र के संबंधित उपजिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए डीएम ने बताया कि माॅडल बूथ पर आने वाले मतदाताओं का स्वागत किया जाये।
उन्होंने कहा कि माॅडल बूथ पर मतदाता हेल्प टेबुल लगाई जाये जिसपर स्मार्ट बीएलओ तैनात किया जाये। वह मतदाताओं को सूची में नाम ढूंढने तथा सही बूथ पर जाकर मतदान करने में सहयोग करें।
दिव्यांग जन के लिए व्हीलचेयर रखे जाएंगे
डीएम ने कहा कि चलने में असमर्थ दिव्यांग के लिए व्हीलचेयर उपलबध कराया जायेगा जिसे एक कर्मचारी संचालित करे। माॅडल बूथ को सजाया जाये तथा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था रखी जाये। शौचालय साफ सुथरा रखा जाये। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि इन माॅडल बूथ पर तैनात मतदान पार्टी को अलग से जानकारी दी जाये। बूथ पर उनके बैठने का अच्छा इन्तेजाम हो तथा मतदाताओं से उनका शालीन व्यवहार हो, कार्य अच्छा हो तथा निर्धारित समय पर प्रत्येक सूचना उपलब्ध करायें, एसएमएस भेजें।
अन्य बूथों पर भी आवश्यक सुविधा उपलब्ध करावें

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी 2141 मतदेय स्थल पर आवश्यक सुविधाएं 28 फरवरी तक पूरा कर लें। इसके बाद लेखपालों से सत्यापन रिपोर्ट ली जायेगी। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि रसोइया की उपलब्धता 10 मार्च की शाम से स्कूल पर उपलब्ध करायें जो मतदान पार्टी को नाश्ता व भोजन उपलब्ध कराये। खाद्य सामग्री की धनराशि मतदान कर्मी स्वयं देंगे।
ट्रेनिंग 24 फरवरी को, 106 मास्टर ट्रेनर देंगे प्रशिक्षण

उन्होंने कहा कि 24 फरवरी से मतदान पार्टी के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम की टेªनिंग विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में 10 बजे से शुरू होगी। इनके लिए 106 मास्टर टेªनर ईवीएम व वीवीपैट की टेªनिंग कमरों में देंगे। इन्हें भारत निर्वाचन आयोग की मतदान प्रक्रिया व मशीनों के संचालन की सी.डी., लैपटाप व प्रोजेक्टर द्वारा दिखाई जायेगी। दूसरे सत्र में 2 बजे से टेªनिंग होगी।
बैठक में सीडीओ अनुज सिंह, एडीएम प्रभुनाथ, रजनीश चन्द्र, बलराम सिंह, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश सिंह, सभी उप जिलाधिकारी व निर्वाचन के नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Home / Gorakhpur / गोरखपुर उपचुनावः यहां वोटरों के लिए बिछाया जाएगा कारपेट, स्मार्ट बीएलओ करेंगे स्वागत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो