23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AIIMS के लिए नहीं पसंद आई जगह तो देंगे दूसरी जमीन: सपा जिलाध्यक्ष

सपा ने केंद्र को बताया AIIMS निर्माण में बाधक

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sarweshwari Mishra

Jul 09, 2016

Aiims Hospital

Aiims Hospital

गोरखपुर. AIIMS के निर्माण के लिए समाजवादी पार्टी ने एक नई जगह का भी प्रस्ताव लाया है। सपाइयों ने कहा है कि जंगल सिकरी में 160 एकड़ ज़मीन विवाद रहित है।

उस पर AIIMS निर्माण सबसे मुफीद साबित होगी। सपा ने आरोप लगाया है कि एम्स निर्माण में केंद्र बाधा है, प्रदेश सरकार केंद्र से जब भी प्रस्ताव मांगा जा रहा दिया जा रहा।

गोरखपुर में एम्स के लिए कुड़ाघाट का नाम सामने आने के बाद सपा जिलाध्यक्ष डॉ. मोहसिन खान ने जंगल सिकरी में ज़मीन के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव ने गोरखपुर में ही एम्स बनाने का आश्वासन दिया है।

डॉ. मोहसिन ने कहा कि गन्ना शोध संस्थान, कूड़ाघाट की भूमि पर निर्माण में बांधा आने पर जंगल सिकरी स्थित 160 एकड़ भूमि उपलब्ध करा जाएगी।

पत्रकारवार्ता में गोरखपुर ग्रामीण के विधायक विजय बहादुर यादव, पूर्व अध्यक्ष अवधेश यादव, नगर विधान सभा क्षेत्र के प्रत्याशी संजय सिंह, मनुरोजन यादव, भोला गुप्ता, प्रह्लाद यादव, एडवोकेट कीर्तिनिधि पांडेय सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

image