10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नेपाल से लगने वाले जिलों पर बरती जाएगी विशेष सर्तकता, महिला उत्पीड़न के केस में लापरवाही क्षम्य नहीं : डीआईजी चनप्पा

गोरखपुर रेंज के नए DIG शिवा सिम्पी चनप्पा सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिये। इससे पहले, वे वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

2 min read
Google source verification

गोरखपुर परिक्षेत्र के नए डीआईजी शिवा शिम्पी चनप्पा ने आज गोरखपुर रेंज के डीआईजी का पद भार संभाल लिया। सबसे पहले डीआईजी को एनेक्सी भवन पर गार्द द्वारा सलामी दी गई। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि पड़ोसी राष्ट्र नेपाल बार्डर पर कड़ी चौकसी के साथ ही संदिग्धों पर पैनी नजर रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें: देवरिया में दर्दनाक हादसा, नवनिर्मित वाटर पार्क की दीवाल गिरने से एक बच्चे की मौत… दूसरा गंभीर

राजस्व विभाग के साथ मिलकर निपटाएं जमीन विवाद

डीआईजी का मानना है कि इधर जमीनी विवाद काफी होते हैं इसके लिए पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया जाएगा कि सूचना मिलते ही मातहतों को मौके पर भेजकर साथ ही राजस्व विभाग के साथ मिलकर समस्या का समाधान करा लें,इससे बड़ी से बड़ी घटनाओं पर अंकुश लगा पाने में काफी हद तक सफपता मिल सकेगी। सरकार द्वारा निर्धारित किए गए समय के तहत फरियादी कभी- कभी अपनी समस्या कह सकता है।

गौवंश और शराब की तस्करी पर होगी सख्त कारवाई

श्री चिनप्पा ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जाएगा। महिला उत्पीड़न की घटना पर किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं है। DIG ने कहा कि बिहार और नेपाल देश से लगने वाली सीमाओं को देखते हुए महराजगंज जिले और देवरिया तथा कुशीनगर जिले में अत्यधिक सतर्कता बरती जाएगी। गौवंश की तस्करी, शराब तस्करी के आरोपियों पर कड़ी कारवाई की जाएगी।

जिले में SP ग्रामीण के चार्ज पर रह चुके हैं

2009 वैच के आईपीएस अफसर श्री चनप्पा एम.एस.सी एमजी हैं तथा नेमाटोलाजी (सूत्रकृमि विज्ञान)से पीएचडी किया हैं। इसके पूर्व डीआईजी श्री चनप्पा वाराणसी कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) के पद पर तैनात रहे। वर्ष 2013 फरवरी से 2014 फरवरी तक करीब एक साल तक गोरखपुर एसपी ग्रामीण के पद पर तैनात रहे देवरिया जिले में बतौर पुलिस अधीक्षक भी तैनात रह चुके हैं। विदित हो कि पूर्व डीआईजी आनंद कुलकर्णी डीआईजी टेक्निकल के पद पर लखनऊ भेजे गए हैं।