गोरखपुर। उपचुनाव में पानी की तरह पैसा बहाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शुक्रवार को गोरखपुर में स्टैटिक मजिस्ट्रेट अमरेश यादव की टीम ने बिना कागज के ले जाए जा रहे 46 लाख रुपयों को बरामद किया है। मजिस्ट्रेट के अनुसार बिना कागजात के रुपये ले जाए जा रहे थे, पूछने पर गलत जानकारी भी दी गई।
उन्होंने बताया कि इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट व जिला प्रशासन को इस बाबत सूचना दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार सीएमएस कंपनी की गाड़ी से इन रुपयों को लेकर जाया जा रहा था। स्टैटिक मजिस्ट्रेट अमरेश कुमार यादव व उनकी पुलिस टीम ने जब गाड़ी को शहर के विजय चैराहा के पास रोककर पूछताछ की तो उस गाड़ी पर सवार कर्मचारी ने बताया कि एक लाख रुपये हैं। यादव ने बताया कि शह के बिला पर तलाशी लेने के लिए जब बोला गया तो उसने यह बताया कि अंदर भी एक लाख रुपये है। कर्मचारी के बार बार बयान बदलने पर शक गहराया। टीम ने जब तलाशी ली तो काफी रुपये अंदर मिले। रुपयों को जब्त कर इन्कम टैक्स डिपार्टमेंट व जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया। मजिस्टे्रट ने बताया कि गाड़ी में ले जाए जा रहे रुपयों से संबंधित कोई कागजात नहीं होने और वर्तमान में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने की वजह से इन पर कार्रवाई की गई है।